17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs New Zealand: विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और शानदार रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद एक और रिकॉर्ड कप्तान विराट कोहली के नाम हो गयी है. विराट कोहली पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गये हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 50 जीत दर्ज की है.

मुंबई : विराट कोहली ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और उपलब्धि हासिल की है. जैसा कि भारत ने सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे और अंतिम टेस्ट में न्यूजीलैंड पर 372 रन की विशाल जीत दर्ज की. कोहली सभी फॉर्मेट में 50 मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गये हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कीवी टीम पर भारत की सीरीज जीत के बाद यह जानकारी दी.

बीसीसीआई ने ट्विट कर विराट कोहली को बधाई दी. एक ट्विट में बीसीसीआई ने लिखा कि बधाई हो विराट कोहली. खेल के प्रत्येक प्रारूप में 50 अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज करने वाले पहले खिलाड़ी. 540 के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 167 रन पर सिमट गयी. भारतीय स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन (4/34) और जयंत यादव (4/49) ने चार-चार विकेट लिए.

Also Read: IND vs NZ: रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक बार चटकाये 50+ विकेट

इससे पहले, भारत ने अपनी दूसरी पारी 276/7 पर घोषित की थी, जिसमें मयंक अग्रवाल ने 62 रन बनाकर शीर्ष स्कोर किया था. शुरुआत में, भारत ने दूसरे टेस्ट में कीवी टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना था. मयंक अग्रवाल ने शानदार 150 रन बनाए थे उनका चौथा टेस्ट शतक मेजबान टीम इंडिया को पहली पारी में 325 के कुल स्कोर तक ले गया.

जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने ब्लैक कैप को 62 रन पर लुढ़का दिया. जहां मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के तीन शीर्ष बल्लेबाजों को आउट किया, वहीं आर अश्विन ने 4 विकेट चटकाए थे. पहली पारी में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ अब तक का अपना सबसे खराब स्कोर किया था. हालांकि पहली पारी में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने सभी 10 विकेट आउट कर एक उलब्धि हासिल की.

Also Read: IND vs NZ: एजाज पटेल को ‘परफेक्ट 10’ के बाद राहुल द्रविड़ और विराट से मिला स्पेशल सम्मान, तस्वीरें हुईं वायरल

टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम अब 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट मैच खेलेगी. दोनों टीमें टेस्ट सीरीज के समापन के बाद तीन एकदिवसीय मैच भी खेलेंगी. कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के कारण चार टी-20 इंटरनेशनल मैचों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें