24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maradona को श्रद्धांजलि देते हुए विराट कोहली ने कहा- हमने एक जीनियस को खो दिया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को अर्जेन्टीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो मैराडोना (Diego Maradona) को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘हमने एक जीनियस खो दिया और उनकी कमी कभी पूरी नहीं जी जा सकती'.

सिडनी : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को अर्जेन्टीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो मैराडोना को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘हमने एक जीनियस खो दिया और उनकी कमी कभी पूरी नहीं जी जा सकती’. मैराडोना का बुधवार को ब्यूनस आयर्स में अपने घर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 60 बरस के थे.

मस्तिष्क की सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने के दो हफ्ते बाद मैराडोना का निधन हो गया. कोहली ने बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट संदेश में कहा, ‘‘यह फुटबॉल के लिए बेहद दुखद दिन है, यह खेलों के लिए बेहद दुखद है क्योंकि हमने एक जीनियस गंवा दिया है.” उन्होंने कहा, ‘‘हमने ऐसे व्यक्ति को गंवा दिया जिसने कई पीढ़ियों के लोगों को प्रेरित किया है और ये लोग सिर्फ खेल से नहीं जुड़े थे. उन्होंने लोगों के जीवन को भी प्रभावित किया.”

कोहली ने कहा, ‘‘लोग उन्हें खेलते हुए देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते थे और ऐसा कुछ ही लोगों को देखकर होता है और वे उनमें से एक थे.” उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने जो किया वह कोई जीनियस ही कर सकता है और इस कमी की भरपाई नहीं की जा सकती. फुटबॉल के कुछ महान खिलाड़ी पहले ही यह कह चुके हैं और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं.”

Also Read: अब ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे पीएफ एडवांस, Indian Railways ने अपने कर्मचारियों के लिए लॉन्च की ये सुविधा…

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें