12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Final जैसे बड़े मैचों में विराट कोहली कर सकते हैं कप्तानी! टीम इंडिया के पूर्व कोच ने दिया बड़ा बयान

WTC Final: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच से पहले एक बड़ा बयान दिया है. शास्त्री का मानना है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विराट कोहली को टीम की कप्तानी सौंपी जानी चाहिये.

WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी भिड़ंत 7 जून से द ओवल में होगी. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया गया है. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. रवि शास्त्री का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा अगर किन्हीं कारणों से उपलब्ध नहीं रहते हैं तो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जैसे बड़े मैचों में विराट कोहली को कप्तानी सौंपी जानी चाहिये.

WTC फाइनल में विराट करें कप्तानी: रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने आगे कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन को पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर स्थगित हुए आखिरी टेस्ट में कप्तानी के लिये कोहली को कहना चाहिये था चूंकि रोहित उस मैच के लिये उपलब्ध नहीं थे. वहीं, ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए शास्त्री ने कहा, ‘ऐसे बड़े मैच के लिये मैं चाहूंगा कि रोहित फिट रहें क्योंकि वह कप्तान हैं. लेकिन अगर किन्हीं कारणों से वह नहीं खेल पाते हैं तो भारतीय टीम को उस दिशा में सोचना चाहिये.’ उनसे पूछा गया था कि रोहित के नहीं खेलने पर क्या कोहली को टीम की कप्तानी करनी चाहिये. शास्त्री ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिये भी ऐसा ही किया जाना चाहिये था. उन्होंने कहा, ‘रोहित के चोटिल होने पर मुझे लगा था कि विराट कप्तान होंगे.’

उन्होंने कहा, ‘अगर मैं कोच होता तो यही सुझाव देता. मुझे यकीन है कि राहुल (द्रविड़) ने भी यही किया होगा. मेरी उससे बात नहीं हुई है . विराट की कप्तानी में भारत ने श्रृंखला में 2-1 की बढत बनाई थी.’

Also Read: Virat Kohli और Anushka Sharma ने जिम में किया ‘डांस पे चांस’, कोहली की मोच ने बढ़ाई फैंस की टेंशन
कोहली को लेकर कही ये बात

फाफ डु प्लेसी के चोटिल होने के कारण कोहली इस समय आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी भी कर रहे हैं. डु प्लेसी ‘इंपैक्ट खिलाड़ी’ के तौर पर खेल रहे हैं. शास्त्री ने कहा, ‘वह अपने खेल का पूरा मजा ले रहा है . पिछले साल जब हम बात कर रहे थे कि क्या उसे ब्रेक की जरूरत है या नहीं है. उसके कंधों पर मानों पूरी दुनिया का बोझ था लेकिन अब वह ऊर्जा, आनंद और उत्साह फिर लौट आया है जिसे देखकर अच्छा लग रहा है.’ (भाषा इनपुट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें