22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली की कप्तानी पर राष्ट्रीय चयन समिति अध्यक्ष का आया बयान, जानें पूरे मामले पर क्या कहा

चेतन शर्मा ने पुष्टि की कि टी20 कप्तानी के बाद वनडे कप्तानी में परिवर्तन चयनकर्ताओं का आह्वान था, क्योंकि समिति को लगा कि दो सफेद गेंद वाले कप्तान नहीं हो सकते. जैसे ही चयन समिति ने फैसला लिया, मैंने तुरंत विराट को फोन किया और उन्हें इस फैसले के बारे में बताया.

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने शुक्रवार को पुष्टि की कि बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने विराट कोहली से टी-20 इंटरनेशनल कप्तान के रूप में बने रहने का अनुरोध किया था. लेकिन कोहली ने टी-20 विश्व कप के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. शर्मा ने इस बारे में बात की कि सफेद गेंद की कप्तानी में बदलाव कैसे हुआ और कोहली को इसके बारे में 8 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम के चयन के दिन सूचित किया गया था.

चेतन शर्मा ने कहा कि सितंबर में जब बैठक शुरू हुई, तो यह सभी के लिए आश्चर्य की बात थी. उस बैठक में शामिल सभी लोगों ने विराट से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा. हमने उस समय महसूस किया था कि यह फैसला विश्व कप को प्रभावित करेगा और भारतीय क्रिकेट की खातिर विराट कोहली से कहा गया था कि कृपया कप्तान के रूप में जारी रखें. यह बात उन्हें सभी ने कही. वहां बोर्ड के अधिकारी मौजूद थे. लेकिन उन्होंने फैसला लिया और हमने इसका सम्मान किया.

Also Read: विराट कोहली ने सेंचुरियन टेस्ट में जीत के बाद पूरी टीम को दी बधाई, कहा- यह ऑल राउंड प्रदर्शन की निशानी

टी-20 इंटरनेशनल की कप्तानी छोड़ने के दौरान, कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान के रूप में बने रहने की इच्छा व्यक्त की थी और जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम के प्रस्थान से पहले प्रेस से बात की थी, तो उन्होंने कहा था कि टी-20 कप्तानी छोड़ने से पहले, मैंने संपर्क किया था. बीसीसीआई और मेरे फैसले के पीछे के कारणों की व्याख्या की.

विराट कोहली ने कहा कि कोई अपराध या झिझक नहीं थी. मुझसे ये नहीं कहा गया था कि आप टी-20 कप्तानी ना छोड़ें. मुझे टी20 कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा गया था. बल्कि इसे सही दिशा में एक प्रगतिशील कदम के रूप में लिया गया था. शर्मा से पूछा गया कि क्या चयनकर्ताओं ने कोहली से कहा था कि टी-20 कप्तान के रूप में पद छोड़ने से वनडे कप्तानी भी खो जाएगी?

Also Read: विराट कोहली को टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए बीसीसीआई में सभी ने कहा था : चेतन शर्मा

चेतन शर्मा ने कहा कि जब टी-20 टीम के चयन के लिए बैठक हो रही थी तो यह सही समय नहीं था विराट को यह कहने का कि सफद गेंद के लिए एक ही कप्तान रखा जा सकता है. हम वर्ल्ड कप में जा रहे थे. उन्हें यह बताने का उचित समय नहीं था कि अगर उन्होंने टी20 कप्तानी छोड़ी तो वह एकदिवसीय कप्तान भी नहीं हो सकते. सभी चयनकर्ताओं और बीसीसीआई अधिकारियों ने उनसे विश्व कप के बाद इस फैसले के बारे में सोचने का अनुरोध किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें