24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA: विराट आज तोड़ेंगे अपनी चुप्पी! कप्तानी से हटाने के बाद पहली बार सामने आएंगे कोहली

Rohit Sharma Vs Virat Kohli: विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया है, उनकी जगह रोहित शर्मा को कमान सौंपी गई है. वहीं आज विराट मीडिया से बात सकते हैं.

Rohit Sharma Vs Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे और टेस्ट कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच टकरार की खबरें लगातार आ रही हैं. भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर इसी सप्ताह रवाना होना है, जहां टीम को तीन टेस्ट और इतने वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. वहीं दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले विराट कोहली बुधवार को मीडिया से मुखातिब हो सकते हैं. बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे पर रवानगी से पहले टीम इंडिया एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, जिसमें विराट कोहली कई सवालों के जवाब दे सकते हैं.

भारतीय टीम 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका रवाना होने वाली है लेकिन इससे पहले विराट कोहली से कई बड़े सवालों के जवाब देने होंगे. बता दें कि मंगलवार को ऐसा खबरें सामने आयी कि विराट कोहली वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. अभी हाल ही में BCCI ने विराट कोहली को हटा कर रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बनया था. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच में मनमुटाव की खबरें सामने आ रही थी. वहीं रोहित शर्मा ने भी चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में कई सवाल उठते हैं कि क्या टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

Also Read: BBL 2021: क्रिकेट के मैदान पर हुआ दर्दनाक हादसा, जिसने देखा उसकी आंखें हुई बंद, वीडियो वायरल

रोहित शर्मा चोटिल होने के बाद टेस्ट टीम से बाहर हो गये हैं, तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली वनडे में आराम करना चाहते हैं. इस खबर ने दोनों के बीच टकराव की बात को हवा दे दी है. हालांकि बीसीसीआइ ने इसका खंडन किया है और कहा है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के एकदिवसीय चरण से ब्रेक का कोई औपचारिक आग्रह नहीं किया है. कोहली सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू हो रही तीन टेस्ट की सीरीज में भारत की अगुआई करेंगे. टेस्ट सीरीज केपटाउन में 15 जनवरी को तीसरे और अंतिम टेस्ट के साथ खत्म होगी. इसके बाद 19 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें