विराट कोहली ने अचानक से टी-20 की कप्तानी से इस्तीफे की घोषणा कर सभी को चौंका दिया. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है.
| PTI
विराट के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा को टी-20 का कप्तान बनाने की चर्चा जोरों पर है. हालांकि बीसीसीआई ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. विराट आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ेंगे.
| PTI
अब कोहली के वनडे टीम की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं. पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि कोहली ज्यादा दिनों तक वनडे टीम के भी कप्तान नहीं रह पायेंगे.
| PTI
चोपड़ा ने कहा कि टी-20 और वनडे का नेचर एक ही है. यहां लाल और सफेद गेंद की बात होती है. वनडे और टी-20 फॉर्मेट में खिलाड़ी एक ही रणनीति से खेलता है, इसलिए दोनों फॉर्मेट का कप्तान किसी एक को ही होना चाहिए.
| PTI
चोपड़ा ने जो रूट, दयोन मोर्गन, एरोन फिंच और टिम पेन का उदाहरण देते हुए कहा कि ये सभी अलग-अलग फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व करते हैं. स्प्लिट कप्तानी का फॉर्मूला तभी सटीक बैठेगा, जब केवल टेस्ट टीम के लिए अलग कप्तान हो.
| PTI
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि विराट कोहली के वनडे टीम के कप्तान रहने की संभावना कम ही दिखाई देती है. उन्हें टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
| PTI
अब यह देखना खास होगा कि विराट कोहली कब तक वनडे टीम के कप्तान बने रहते हैं. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो विराट के काफी लंबे समय से कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. जानकारों का मानना है कि ऐसा कप्तानी के दबाव के कारण हो सकता है.
| PTI