आईसीसी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पारी की शुरुआत करते नजर नहीं आयेंगे, बल्कि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ वार्मअप मैच में विराट कोहली ने बताया कि भारतीय पारी की शुरुआत लोकेश राहुल और रोहित शर्मा करेंगे. कोहली 24 अक्टूबर को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती छह बल्लेबाजों के बारे में पूछे जाने पर साफ तौर पर कुछ कहने से बचते दिखे.
कोहली ने कहा, आईपीएल से पहले चीजें अलग थीं, अब शीर्ष क्रम पर लोकेश राहुल के अलावा किसी और को देखना मुश्किल है. उस स्थान के लिए रोहित के बारे में दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है.
वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है. मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा. अभी यही एक खबर है जो टूर्नामेंट से पहले मैं आपको दे सकता हूं. राहुल ने आईपीएल में पारी का आगाज करते हुए 628 रन बनाये थे और 30 छक्के लगाये थे.
वह टूर्नामेंट के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर थे. कोहली ने कहा, पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर हमारी योजना लगभग तैयार है. इन दो अभ्यास मैचों का मकसद सभी को मैदान में उतरने का समय देना है क्योंकि वे एक छोटे से ब्रेक के बाद खेल शुरू करने वाले हैं.
उन्होंने कहा, इसके अलावा हम इन मैचों में जितना संभव हो सके उतना अधिक खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. हमारी कोशिश एक टीम के तौर पर कुछ ऊर्जा और लय हासिल करने की है.