लाइव अपडेट
रविंद्र जडेजा मैन ऑफ दी मैच
ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण जडेजा को मैन ऑफ दी मैच से सम्मानित किया गया. उन्होंन 62 रन बनाये और 3 विकेट भी चटकाये. इसके अलावा उन्होंने एक रन आउट भी किया.
आरसीबी को हराकर चेन्नई अंक तालिका में टॉप पर
आरसीबी को रौंदकर चेन्नई की टीम ने अंक तालिका में टॉप पर कब्जा कर लिया है. चेन्नई के 5 मैचों में 4 जीत के बाद 8 अंक हो गये हैं. जबकि आरसीबी के भी 8 अंक हैं, लेकिन चेन्नई नेट रन रेट के आधार पर नंबर पर पहुंच गयी है.
जडेजा का ऑलराउंडर प्रदर्शन
चेन्नई की जीत में रविंद्र जडेजा की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने पहले बल्लेबाजी में कमाल दिखाया और केवल 28 गेंदों में 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 62 रन बनाये. उसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में केवल 13 रन देकर 3 विकेट चटकाये, जिसमें एक ओवर मेडन भी डाला. जडेजा ने क्रिस्चियन को रन आउट भी किया.
धौनी ने रोका कोहली का विजय रथ, चेन्नई ने आरसीबी को 69 रन से रौंदा
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे सुपर संडे के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. चेन्नई ने आरसीबी को 69 रन से रौंदकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. चेन्नई ने पहले 191 रन का विशाल स्कोर बनाया, फिर आरसीबी को 20 ओवर में 9 विकेट गिराकर केवल 122 रन ही बनाने दिया.
चेन्नई जीत से एक विकेट दूर
चेन्नई जीत से केवल एक विकेट दूर है. इमरान ताहिर ने जैमीसन को 16 के स्कोर पर रन आउट किया. आरसीबी का स्कोर 16 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन है.
इमरान ताहिर की घातक गेंदबाजी, सैनी दो रन बनाकर आउट
इमरान ताहिर ने घातक गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को 8वां झटका दिया. उन्होंने सैनी को 2 रन पर अपना शिकार बनाया.
आरसीबी को 7वां झटका, पटेल शून्य पर आउट
आरसीबी इस समय संकट में फंसा है. उसके 7 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. हर्षल पटेल के रूप में टीम को 7वां झटका लगा. उससे पहले क्रिस्चियन को जडेजा ने 1 रन पर रन आउट किया.
आरसीबी को चौथा झटका, मैक्सवेल 22 रन बनाकर आउट
आरसीबी को 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौथा झटका लगा. मैक्सवेल 22 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हुए. मैक्सवेल ने 15 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके जमाये. इससे पहले सुंदर 7 रन बनाकर जेडजा के शिकार हुए थे.
आरसीबी को दूसरा झटका, पडिक्कल 34 रन बनाकर आउट
आरसीबी को 5वें ओवर दूसरा झटका लगा. पडिक्कल 15 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 34 रन बनाये.
बेंगलुरु को पहला झटका, कोहली 8 रन बनाकर आउट
आरसीबी को चौथे ओवर की पहली गेंद पर बड़ा झटका लगा. कप्तान विराट कोहली केवल 8 रन बनाकर सैम कुरेन की गेंद पर धौनी के हाथों कैच आउट हुए. कोहली ने 7 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका लगाया. कोहली के आउट होने के बाद सुंदर बल्लेबाजी करने आये हैं. आरसीबी का स्कोर इस समय 4 ओवर में एक विकेट पर 45 रन है. पडिक्कल 4 चौके और दो छक्के लगाकर इस समय 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने लिये 3 विकेट
आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल एक मात्र सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट लिये. जबकि चहल ने एक विकेट चटकाये.
चेन्नई की ओर से डु प्लेसिस ने भी जमाया अर्धशतक
चेन्नई की ओर से डुप्लेसिस ने भी अर्धशतक बनाया. उन्होंने 41 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाये. इसके अलावा गायकवाड़ ने 33, रैना ने 24, रायुडू ने 14 और धौनी ने नाबाद दो रन बनाये.
आखिरी ओवर में जमकर बरसे जडेजा
आखिरी ओवर में रविंद्र जडेजा ने तूफानी बल्लेबाजी की और हर्षल पटेल को 36 रन जड़ दिया. हर्षल पटेल की लगातार 4 गेंदों में पर जडेजा ने 4 छक्का जमाया. उसके बाद चौथी गेंद पर दो रन, पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका जमाया. इस ओवर में पटेल ने नो बॉल भी डाला, जिसपर जडेजा ने छक्का जड़ दिया. 20वें ओवर में चेन्नई ने कुल 37 रन बनाये. जडेजा ने 28 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 छक्के और 4 चौके की मदद से 62 रनों की नाबाद पारी खेली.
जडेजा की तूफानी पारी, चेन्नई ने आरसीबी को दिया 192 रन का लक्ष्य
आईपीएल 2021 के 18वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाये. जिसमें जडेजा ने तूफानी पारी खेलते हुए 62 रन बनाकर नाबाद रहे.
हर्षल पटेल की घातक गेंदबाजी, चेन्नई को चौथा झटका
चेन्नई को 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. रायुडू 7 गेंदों में 1 चौका और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर हर्षल पटेल के शिकार हुए.
हर्षल पटेल की घातक गेंदबाजी, लगातार दो गेंद में चेन्नई को दो झटका
हर्षल पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 14वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर चेन्नई को दो झटका दिया. पहले रैना को 24 रन पर आउट किया, उसके बाद डु प्लेसिस को 50 रन पर अपना शिकार बनाया. डु प्लेसिस ने 41 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौके और एक छक्का लगाया. नये बल्लेबाज के रूप में जडेजा और रायुडू क्रीज पर उतरे हैं.
चेन्नई को दूसरा झटका, रैना 24 रन बनाकर आउट
चेन्नई को 14वें ओवर की चौथी गेंद पर दूसरा झटका लगा. रैना दो छक्के और एक चौके की मदद से 18 गेंदों में 24 रन बनाकर हर्षल पटेल के शिकार हुए.
डुप्लेसी ने जमाया अर्धशतक
चेन्नई के सलामी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस ने 40 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाये.
रैना-डुप्लेसी ने संभाला मोर्चा, चेन्नई का स्कोर 100 के पार
गायकवाड़ के आउट होने के बाद सुरेश रैना और फॉफ डु प्लेसिस ने मोर्चा संभाल लिया है. इस बीच टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 13 ओवर में 110 रन हो चुका है. रैना 24 और डुप्लेसी 49 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
चेन्नई को पहला झटका, गायकवाड़ 33 रन बनाकर आउट
चेन्नई को 10वें ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा है. गायकवाड़ 25 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर चहल के शिकार हुए. गायकवाड़ के आउट होने के बाद सुरेश रैना बल्लेबाजी के लिए आये हैं.
डु प्लेसिस और गायकवाड़ के बीच 50 से अधिक की साझेदारी
चेन्नई की शुरुआत अच्छी रही है. 8 ओवर में टीम ने बिना कोई विकेट गवांये 70 रन बना लिये हैं. पहले विकेट के लिए गायकवाड़ और डु प्लेसिस के बीच 50 रन से अधिक की साझेदारी बन चुकी है. दोनों अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं.
5 ओवर में चेन्नई का स्कोर 37 रन
चेन्नई का स्कोर 5 ओवर में 37 रन है. इस समय गायकवाड़ 12 और डुप्लेसिस 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चेन्नई की पारी शुरू, पहले ओवर में 6 रन बने
टॉस जीतकर चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है. डुप्लेसिस और गायकवाड़ आपनिंग करने आये हैं. चेन्नई का स्कोर पहले ओवर में 6 रन है. आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज ने पहला ओवर डाला.
आरसीबी प्वाइंट टेबल में टॉप पर, अब तक एक मैच नहीं हारा
आरसीबी अब तक अपना सभी मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है. आरसीबी के 8 अंक हैं. जबकि चेन्नई की टीम लगातार तीन मैच जीतकर 6 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है.
आरसीबी के खिलाफ धौनी का रिकॉर्ड शानदार
आरसीबी के खिलाफ धौनी का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने 27 पारियों में कुल 822 रन बनाये हैं.
चेन्नई के खिलाफ कोहली का खुब चला बल्ला
चेन्नई के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है. विराट कोहली ने 25 पारियों में 887 रन बनाये हैं.
चेन्नई की टीम में दो बदलाव
धौनी ने बताया कि चेन्नई की टीम में दो बदलाव किया गया है, जिसमें एनगिड़ी और मोइन अली की जगह इमरान ताहिर और ब्रावो को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन)
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धौनी (विकेटकीपर / कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन)
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिस्टियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
चेन्नई ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
आरसीबी के खिलाफ चेन्नई ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान धौनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
वानखेड़े में आज होगा आखिरी मुकाबला
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद सारे मुकाबले कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद में होंगे. वानखेड़े में कुल 10 मुकाबले आईपीएल 2021 के खेले गये. जिसमें 5 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली और 5 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है.
आज गरजेगा धौनी का बल्ला?
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सीएसके के लिए बतौर बल्लेबाज धोनी आरसीबी के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज हैं. धोनी ने आरसीबी के खिलाफ 23 पारियों में 823 रन बनाये हैं.
बराबरी का रहा है मुकाबला
पिछले दो सीजन में आसीबी और चेन्नई का मुकाबला बराबरी का रहा है. आईपीएल 2020 में दोनों मैचों में से एक में चेन्नई तो दूसरे में बैंगलोर ने जीत दर्ज की. 2019 में भी दोनों टीमों को एक जीत और हार झेलनी पड़ी थी.
नबंर 1 और 2 के बीच आज है मुकाबला
कोहली की बैंगलोर टीम ने अब तक खेले अपने चारों लीग मैच जीते हैं और 8 अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है. वहीं चेन्नई टीम ने पिछले तीन मैच लगातार जीतकर दूसरे स्थान पर कब्जा किया है.
कोहली की ऐसी हो सकती है टीम
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, शाहबाज़ अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, वॉशिंगटन सुंदर, केन रिचर्डसन/डैनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल.
इस टीम के साथ उतर सकते हैं धौनी
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन : ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (C और WK), रवींद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी नगिडी
दोनों टीमों के बीच ऐसा रहा है रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक 26 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है. इस दौरान चेन्नई ने जहां 16 मैच जीते हैं, वहीं आरसीबी को सिर्फ 9 मैचों में ही जीत मिली है.
3:30 बजे शुरू होगा मुकाबला
पहला मुकाबला खेला तो जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल्स चैलेंजर बैंगलोर (Royals Challenger Banglore) के बीच. इस मैच में 'गुरू' और 'शिष्य' के बीच टक्कर होगी, सभी की निगाहें धोनी (Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) पर ही होगी. दोनों टीमों के बीच आज का ये पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम दोपहर 03:30 बजे खेला जाएगा.