लाइव अपडेट
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे. कोहली ने आखिरी ओवर सिराज को फेंकने के लिए बुलाया, जबकि क्रीज पर पंत और हेटमायर की जोड़ी थी. पहली गेंद पर पंत ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर हेटमायर ने एक रन बनाये और पंत को वापस स्ट्राइक पर भेजा. तीसरी गेंद पर पंत कोई रन नहीं बना पाये. चौथी गेंद पर पंत ने दो रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. अब टीम को जीत के लिए 2 गेंद में 10 रन चाहिए थे. पांचवीं गेंद पर पंत ने चौका जड़ दिया. अब 1 गेंद में दिल्ली को 6 रन चाहिए थे. पंत ने आखिरी गेंद पर चौका जमाया. इस तरह से आरसीबी 1 रन से मैच जीत लिया.
पंत और हेटमायर का अर्धशतक बेकार
दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत और हेटमायर ने तूफानी अर्धशतक जमाया और आखिर तक आउट भी नहीं हुए. लेकिन इसके बावजूद टीम को जीत नहीं दिला पाये. पंत ने 48 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन बनाये. जबकि हेटमायर ने 25 गेंदों में 4 छक्के और दो चौके की मदद से नाबाद 53 रन बनाये. इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 18 गेंदों में 3 चौके की मदद से 21 रन बनाये. स्टोइनिस ने 17 गेंदों में 3 चौके की मदद से 22 रन बनाये.
रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को 1 रन से हराया
आईपीएल 2021 के 22वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन से हरा दिया. बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाया. जवाब में दिल्ली की टीम 4 विकेट खोकर 20 ओवर में केवल 170 रन ही बना पायी.
दिल्ली को चौथा झटका, स्टोइनिस 22 रन बनाकर आउट
दिल्ली को 13वें ओवर की चौथी गेंद पर चौथा झटका लगा. स्टोइनिस हर्षल पटेल की गेंद पर 17 गेंदों में 3 चौके की मदद से 22 रन बनाकर एबी डिविलियर्स के हाथों कैच आउट हुए.
दिल्ली को तीसरा झटका, पृथ्वी शॉ 21 रन बनाकर आउट
दिल्ली को 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ के रूप में तीसरा झटका लगा है. शॉ को हर्षल पटेल ने डिविलियर्स के हाथों कैच कराया. शॉ ने 18 गेंदों का सामना, जिसमें तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाये.
सिराज की घातक गेंदबाजी, दिल्ली को लगा दूसरा झटका
मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को दूसरा झटका दिया है. उन्होंने स्टीव स्मिथ को केवल 4 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. सिराज ने स्मिथ को डिविलियर्स के हाथों कैच कराया. स्मिथ ने 5 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका भी लगाया.
दिल्ली को पहला झटका, धवन 6 रन बनाकर आउट
दिल्ली को तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा. शिखर धवन 7 गेंदों में 1 चौके की मदद से 6 रन बनाये और जैमीसन के शिकार हुए.
पृथ्वी शॉ ने चौकों से किया सिराज का स्वागत
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने मोहम्मद सिराज का स्वागत चौकों से की. पृथ्वी ने पारी के दूसरे और सिराज के पहले ओवर में 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाये.
डिविलियर्स के अलावा पाटीदार और मैक्सवेल ने भी दिखाया दम
डिविलियर्स के अलावा रजत पटीदार ने 22 गेंदों में दो छक्के की मदद से 31 रन और 20 गेंदों में दो छक्के व 1 चौके की मदद से मैक्सवेल ने 25 रन बनाये. कोहली 12, पडिक्कल 17, सुंदर 6 और सैम्स नाबाद 3 रन बनाये.
दिल्ली की गेंदबाजी ऐसी रही
दिल्ली की ओर से पांच गेंदबाजों ने एक-एक विकेट चटकाये. इशांत शर्मा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिये. जबकि रबाडा ने 4 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट चटकाये. अवेश खान ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिये. अमित मिश्रा ने 3 ओवर में 27 रन चुटाये और एक विकेट लिये. अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिये.
डिविलियर्स का तूफानी अर्धशतक, आरसीबी ने दिल्ली को दिया 172 रन का लक्ष्य
टॉस गवांकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाया है. डिविलियर्स ने 75 रनों की नाबाद पारी खेली. डिविलियर्स ने 42 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके जमाये. स्टोइनिक्स के ओवर में डिविलियर्स ने 23 रन बनाये. जिसमें उन्होंने 3 छक्के जमाये.
आरसीबी को पांचवां झटका, सुंदर 6 रन बनाकर आउट
आरसीबी को 18वें ओवर में पांचवां झटका लगा. रबाडा ने वाशिंगटन सुंदर को अपना शिकार बनाया. सुंदर ने 9 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 रन बनाये.
आरसीबी को चौथा झटका, पाटीदार 31 रन बनाकर आउट
आरसीबी को 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौथा झटका लगा. अक्षर पटेल ने रजत पाटीदार को अपना शिकार बनाया. पाटीदार ने 2 छक्के की मदद से 22 गेंदों में 31 रन बनाये.
डिविलियर्स और पाटीदार ने संभाला मोर्चा
आरसीबी को जल्दी-जल्दी तीन झटका लगने के बाद एबी डिविलियर्स और पाटीदार ने मोर्चा संभाल लिया है. दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 13 ओवर में 3 विकेट पर 97 रन तक पहुंचा दिया है.
आरसीबी को तीसरा झटका, मैक्सवेल 25 रन बनाकर आउट
आरसीबी को 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. मैक्सवेल 20 गेंदों में दो छक्के और 1 चौके की मदद से 25 रन बनाकर अमित मिश्रा के शिकार हुए.
आरसीबी को लगातार दो झटका, कोहली-पडिक्कल आउट
आरसीबी को लगातार दो झटका लगा. सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और पडिक्कल दोनों आउट होकर पवेलियन लौट गये. कोहली चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर अवेश खान के शिकार हुए. कोहली ने 11 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके जमाये. उसके बाद पांचवें ओवर की पहली गेंद पर पडिक्कल 14 गेंदों में 3 चौके की मदद से 17 रन बनाकर इशांत शर्मा के शिकार हुए.
आरसीबी की अच्छी शुरुआत, दो ओवर में 16 रन
आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही है. दो ओवर में टीम का स्कोर बिना विकेट खोये 16 रन है. विराट कोहली और पडिक्कल इस समय बल्लेबाजी कर रहे हैं.
दिल्ली में एक, तो आरसीबी में दो बदलाव
दिल्ली ने एक बदलाव करते हुए रविचंद्रन अश्विन की जगह इशांत शर्मा को टीम में शामिल किया है. जबकि बेंगलुरु ने नवदीप सैनी और डेन क्रिस्टियन की जगह रजत पाटीदार और डेनियल सेम्स को मौका दिया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन)
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन):
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (w / c), स्टीवन स्मिथ, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कैगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, अवेश खान
दिल्ली ने टॉस जीता, आरसीबी की पहले बल्लेबाजी
आरसीबी के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान पंत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह कोहली सेना पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरेगी.
आज दिल्ली की टीम में नजर नहीं आयेंगे आर अश्विन
आज दिल्ली की टीम में दिग्गज स्पिनर आर अश्विन नजर नहीं आयेंगे. दरअसल कोरोना संक्रमण से जूझ रहे परिवार वालों की मदद के लिए अश्विन ने आईपीएल 2021 से नाम वापस ले लिया है. हालांकि उन्हें वापसी की उम्मीद रखी है.
दिल्ली के खिलाफ विराट और डिविलियर्स का प्रदर्शन शानदार
दिल्ली के खिलाफ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और डिविलियर्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. विराट ने सबसे अधिक 921 और डिविलियर्स ने 589 रन बनाये हैं. जबकि दिल्ली की ओर से कप्तान पंत ने आरसीबी के खिलाफ 319 रन बनाये हैं.
आखिरी बार दिल्ली ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया था
आईपीएल 2020 में दोनों टीमों के बीच जब आखिरी मुकाबला खेला गया था, उस समय आरसीबी पर दिल्ली की टीम भारी बड़ी थी. दिल्ली ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया था. शारजाह में खेले गये मुकाबले में एबी डिविलियर्स के 35 रन की मदद से आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाये थे. जिसके जवाब में दिल्ली ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 154 रन बनाये और मैच जीत लिया. उस मैच में दिल्ली की ओर से धवन ने 54 और रहाणे ने 60 रन बनाये थे.
दिल्ली पर आरसीबी का पलड़ा भारी
आज के मुकाबले में दिल्ली पर आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आता है. आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 25 मुकाबले हुए हैं, जिसमें दिल्ली ने केवल 10 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी ने 15 मुकाबलों में दिल्ली को हराया है.
दिल्ली की संभावित टीम एकादश
देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, शाहबाज अहमद / रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वाशिंगटन सुंदर, डैन क्रिस्चियन / डैनियल सैम्स, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज
दिल्ली की संभावित टीम एकादश
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीवन स्मिथ, ऋषभ पंत शिम्रोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, अवेश खान
आईपीएल 2021 में दिल्ली और आरसीबी का सफर एक समान
आईपीएल 2021 में दिल्ली और आरसीबी का सफर एक जैसा रहा है. दोनों टीमों ने अब तक 5-5 मैच खेले हैं, जिसमें दोनों ने 4-4 मुकाबले जीते हैं और एक-एक में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के 8-8 अंक हैं. हालांकि नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली आरसीबी से आगे है.
आईपीएल 2021 में पहली बार दिल्ली और आरसीबी के बीच भिड़ंत
आईपीएल 2021 में अब तक 22 मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन आरसीबी और दिल्ली की टीमें आज पहली बार आमने-सामने होंगी.
दिल्ली और आरसीबी के बीच अब से कुछ देर बाद होगी भिड़ंत
दिल्ली और आरसीबी के बीच अब से कुछ देर बाद भिड़ंत होगी. दोनों टीमें जब आमने-सामने होंगी, तो उनकी नजरें जीत पर होगी.