18 साल पुराना कोहली का जो लेटर इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, उस समय की है, जब कोहली अपने स्कूल टीम के कप्तान चुने गये थे.
| Virat Kohli instagram
लेटर saviour convent sr sec school दिल्ली के प्रिंसिपल की ओर से कोहली और दो अन्य खिलाड़ियों के पैरेंट्स को 27.09.2003 में लिखी गयी थी.
| Virat Kohli instagram
लेटर में प्रिंसिपल ने कोहली और दो अन्य खिलाड़ी के अंडर-15 क्रिकेट टीम में चुने जाने पर खुशी जताते हुए परिवार वालों को बधाई दी थी.
| Virat Kohli instagram
कोहली के साथ दो अन्य खिलाड़ियों के नाम जो लेटर में दिख रहे हैं. उसमें एक का नाम वरुण सूद हैं, तो दूसरे का नाम शलाज सोढ़ी है. कोहली और शलाज दसवीं के छात्र थे उसे समय और सूद 9वीं के.
| Virat Kohli instagram
सोशल मीडिया में कोहली का लेटर वायरल होने के बाद फैन्स अन्य दोनों खिलाड़ियों के बारे में पूछा कि आखिर वो अभी कहां हैं और क्या कर रहे हैं.
| Virat Kohli instagram
दरअसल विराट कोहली उस समय चर्चा में आये जब उनकी कप्तानी में भारत ने अंडर-19 क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीता था. उसके बाद से ही कोहली का अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत हो गयी और फिर वो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखे.
| Virat Kohli instagram
फिलहाल कोहली आईपीएल 2021 में आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं. कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने लगातार तीन मैच जीतकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है.
| Virat Kohli instagram