18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SA vs SL: वानिंदु हसरंगा टी20 और वनडे में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज, T20 WC में रचा इतिहास

स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच डाला. हसरंगा ने लगातार तीन गेंदों में दक्षिण अफ्रीका तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने. इसके साथ ही टी20 और वनडे में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गये.

South Africa vs Sri Lanka दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 1 मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन पर ऑल आउट हो गयी. लेकिन बाद में गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अफ्रीका पर दबाव बना लिया था, लेकिन मिलर और रबाड़ा ने तीन करारे छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दिया.

श्रीलंका की टीम भले ही दक्षिण अफ्रीका से हार गयी, लेकिन दिग्गज स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच डाला. हसरंगा ने लगातार तीन गेंदों में दक्षिण अफ्रीका तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने. इसके साथ ही टी20 और वनडे में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गये.

Also Read: IND vs NZ T20 WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए विराट कोहली ने बनाया बड़ा प्लान, इस भूमिका में आयेंगे नजर

हसरंगा से पहले यह उपलब्धि ब्रेट ली और कर्टिस कैंफर ने नाम दर्ज था. ब्रेट ली ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ कैपटाउन में हैट्रिक लिया था, जबकि कैंफर ने 2021 में ही निदरलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया.

Also Read: IND vs NZ T20 WC: मोहम्मद शमी मामले में विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोल करने वालों को जमकर लताड़ा

वनडे और टी20 में वानिंदु हसरंगा से पहले ब्रेट ली, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा ने हैट्रिक लिया था. हसरंगा ने 14.6 ओवर में एडन मार्क्रम को अपना पहला शिकार बनाया. उसके बाद अपने अगले ओवर (17.1) की पहली गेंद पर टेम्बा बावुमा को दूसरा शिकार बनाया, फिर (17.2) दूसरी गेंद पर ड्वेन प्रीटोरियस को आउट कर अपना हैट्रिक विकेट पूरा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें