22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: शाहिद अफरीदी ने भारतीय तिरंगे पर फैन को दिया ऑटोग्राफ, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपने एक भारतीय फैन को तिरंगे पर ऑटोग्राफ दिया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के एलिमिनेटर मुकाबले के बाद यह वाकया हुआ. क्रिकेट पाकिस्तान ने अपने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच के एलिमिनेटर मैच में एशिया लायंस ने शनिवार को इंडिया महाराजा पर 85 रन की शानदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए, शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली टीम ने 20 ओवरों में कुल 191/5 का स्कोर बनाया. इसमें उपुल थरंगा ने 31 गेंदों में 50 रन बनाये और मोहम्मद हफीज ने 24 गेंदों में 38 रन बनाये. बाद में सोहेल तनवीर, अब्दुर रज्जाक और हफीज ने दो-दो विकेट चटकाये, जिससे महाराजा 106 रन पर आउट हो गये.

अफरीदी ने जीता प्रशंसकों का दिल

टूर्नामेंट के फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित करने के अलावा शाहिद अफरीदी ने एक प्रशंसक के प्रति अपने प्यार से लाखों दिल जीत लिये. क्रिकेट पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किये गये एक वीडियो में एक फैन अफरीदी के पास आया और उनसे भारतीय तिरंगे झंडे पर ऑटोग्राफ मांगा. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने सम्मानपूर्वक भारत का झंडा पकड़ा और प्रशंसक को ऑटोग्राफ दिया. क्रिकेटर के चेहरे पर उस समय एक मोहक मुस्कान थी.

Also Read: Shaheen Shah Afridi ने पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बेटी से की शादी, देखें Photos
इंडिया महाराजा 85 रन से हारा

यह वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और क्रिकेट फैंस अफरीदी के मधुर व्यवहार से पूरी तरह प्रभावित दिखे. मैच की बात करें तो इंडिया महाराजा 85 रन से हार गया. टीम का कोई भी बल्लेबाज 40 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया. कप्तान गौतम गंभीर ने सबसे ज्यादा 17 गेंदों में 32 रन बनाये. इससे पहले स्टुअर्ट बिन्नी और प्रज्ञान ओझा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि प्रवीण तांबे ने एक विकेट लिया.


एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच होगा फाइनल 

इस जीत के साथ, एशिया लायंस ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है और यह टीम सोमवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड जाइंट्स से भिड़ेगी. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव का नजारा क्रिकेट के मैदान पर भी कई बार देखने को मिला है. हाल ही में बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान के दौरे से मना कर दिया है. यह विवाद अब भी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें