14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: रोहित शर्मा का ऐसा डांस आपने पहले नहीं देखा होगा, रिश्तेदार की शादी में जमकर नाचे ‘हिटमैन’

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा छुट्टियों पर हैं. अपने एक रिश्तेदार की शादी की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेल रहे हैं. रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह जमकर डांस करते हुए देखे जा सकते हैं. रोहित अपने एक रिश्तेदार की शादी में डांस कर रहे थे.

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस समय एक घरेलू फंक्शन में व्यस्त हैं. इस वजह से रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से चूक गये हैं. हार्दिक पांड्या को एक मैच के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है. इस बीच रोहित के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय स्टार ओपनर जमकर ठुमके लगा रहे हैं. यह वीडियो उनके एक रिश्तेदार की शादी के समय का है.

दूसरे और तीसरे वनडे में मौजूद रहेंगे रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह खुलासा नहीं किया है कि वास्तव में रोहित शर्मा क्यों खेल से बाहर हो रहे थे. लेकिन अब जब यह वीडियो वायरल हो रहा है तब फैंस आसानी से यह अंदाजा लगा रहे हैं कि रोहित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहले वनडे से छुट्टी ली थी. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में रोहित को स्टेज पर डांस करते देखा जा सकता है. रोहित के डांस मूव्स ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है.

Also Read: IND vs AUS, Rohit Sharma: पहले वनडे में क्यों नहीं खेलेंगे कप्तान रोहित शर्मा, बड़ी वजह आई सामने
रोहित का डांस वीडियो वायरल

रोहित के इस डांस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, हिटमैन अपने बेहतरीन मूव्स दिखा रहे हैं. कुछ ने मजाक में यह भी कहा कि रोहित के डांस स्टेप्स उनके बल्लेबाजी करने के तरीके का प्रतिबिंब है. उनका फुटवर्क यहां भी बेहतरीन है. रोहित दूसरे और तीसरे वनडे मैच के लिए टीम में वापसी करेंगे. शुक्रवार के मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.


पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों का जलवा

भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान हार्दिक के फैसले को सही साबित करते हुए 35.4 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को 188 रन पर ढेर कर दिया. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट चटकाये. रवींद्र जडेजा को दो सफलता मिली. कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट हासिल किये. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्स ने 81 रन बनाकर टीम के स्कोर को कुछ सम्मानजनक स्तर पर पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें