15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्दिक पांड्या के कैलिबर का ऑलराउंडर हमारे पास एक भी नहीं, पाकिस्तान के महान गेंदबाज ने कही यह बात

एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है. भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को चीर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान के साथ होगा. पाकिस्तान पूर्व गेंदबाज ने कहा कि उनकी टीम में हार्दिक पांड्या जैसा एक भी ऑलराउंडर नहीं है, जो मध्यक्रम में टीम को मजबूती दे सके.

भारत 28 अगस्त को दुबई में होने वाले एशिया कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा. दोनों टीमें पिछले साल टी-20 विश्व कप के दौरान एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे. जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. यह पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में भारत पर पहली जीत थी. हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज आकिब जावेद को लगता है कि भारत के पास काफी अनुभवी बल्लेबाजी लाइन-अप है, खासकर मध्यक्रम, जो अंतर पैदा कर सकता है. जावेद ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में हार्दिक पांड्या जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर की कमी है.

भारत की बल्लेबाजी मजबूत

जावेद ने कहा paktv.tv पर बातचीत में कहा, बाबर अब अनुभवी हैं और ये क्रिकेटर कुछ समय से साथ खेल रहे हैं. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर बल्लेबाजी में है. अब भी, उनकी (भारत) बल्लेबाजी अधिक अनुभवी है. अगर रोहित जैसा खिलाड़ी लंबा खेलता है, तो वह अकेला ही खेल को दूर ले जायेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मध्य क्रम की बल्लेबाजी में बड़ा अंतर है. भारत के हरफनमौला खिलाड़ी बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं. हमारे पास हार्दिक पांड्या के कैलिबर का एक भी ऑलराउंडर नहीं है.

Also Read: हार्दिक पांड्या बनना चाहते हैं टीम इंडिया के कप्तान, पत्रकार के सवाल का दिया मजेदार जवाब
चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं पांउ्या

हार्दिक ने पिछले साल पाकिस्तान से मिली हार के दौरान आठ गेंदों में 11 रन बनाए थे. हालांकि, उन्होंने पीठ की समस्या के कारण मैच के दौरान गेंदबाजी नहीं की. 28 वर्षीय ने पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट से ब्रेक लिया था. हालांकि, उन्होंने आईपीएल के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सर्किट में असाधारण प्रदर्शन के बाद प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली है.

2022 में हार्दिक ने टी-20 में बनाये 281 रन

2022 में, हार्दिक ने 13 टी20 आई में लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं. हार्दिक इस साल हुए आईपीएल में नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे. उन्होंने अपनी टीम को पहली ही बार में आईपीएल चैंपियन बनाया. इसके बाद से उनकी कप्तानी की भी लगातार प्रशंसा हो रही है. आयरलैंड दौरे पर भी हार्दिक ने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया.

Also Read: IND vs WI: हार्दिक पांड्या ने टी20 में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें