17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्टइंडीज का भारत दौरा, सभी मैच अहमदाबाद और कोलकाता में शिफ्ट, जारी हुआ संशोधित शेड्यूल

फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी. वेस्टइंडीज को यहां तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल खेलने हैं. सभी मैच अब कोलकाता और अहमदाबाद में होंगे. कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण बीसीसीआई ने यह निर्णय किया है. संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को वेस्टइंडीज के आगामी भारत दौरे के लिए स्थानों में बदलाव की घोषणा की है. वेस्टइंडीज एक फरवरी को तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करने वाला है. भारत पहुंचने पर वेस्टइंडीज को 3 दिन के अलगाव की अवधि से गुजरना होगा.

6 फरवरी से शुरू होगा मुकाबला

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल 6 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जायेगा. मैच शुरू होने से दो दिन पहले टीमों का अभ्यास सत्र शुरू होने की उम्मीद है. तीनों वनडे अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जायेंगे. इसके बाद तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी कोलकाता करेगा. मैच ईडन गार्डन में खेले जायेंगे.

Also Read: केएल राहुल बने IPL 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी, विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ज्यादा पैसे मिले
छह की जगह दो शहरों में होगा मैच

मूल रूप से घोषित की गयी सीरीज को छह के बजाय दो स्थानों तक सीमित करने का निर्णय टीमों, मैच अधिकारियों, प्रसारकों और अन्य हितधारकों की यात्रा और आवाजाही में कटौती करके जैव सुरक्षा जोखिमों को कम करने के लिए किया गया है. इससे पहले, जयपुर, कटक, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम सहित छह मैदानों पर मैच खेले जाने की उम्मीद थी.

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है टीम इंडिया

इधर, टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. भारत दिसंबर 2021 से ही दक्षिण अफ्रीका में है. यहां टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं तीन वनडे सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं. दोनों ही मैचों में भारत को हार मिली है. अब तीसरा और आखिरी वनडे मैच 23 जनवरी को केप टाउन में खेला जायेगा. उसके बाद टीम भारत लौट जायेगी.

Also Read: विराट कोहली को कोई शो काउज नोटिस नहीं भेजा जायेगा, सौरव गांगुली ने खबरों को किया खारिज
भारत-वेस्टइंडीज का संशोधित शेड्यूल

वनडे सीरीज

पहला वनडे इंटरनेशनल – 06 फरवरी 2022 – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद.

दूसरा वनडे इंटरनेशनल – 09 फरवरी 2022 – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद.

तीसरा वनडे इंटरनेशनल – 11 फरवरी 2022 – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद.

टी-20 सीरीज

पहला टी-20 इंटरनेशनल – 16 फरवरी 2022 – इडेन गार्डेन, कोलकाता.

दूसरा टी-20 इंटरनेशनल – 18 फरवरी 2022 – इडेन गार्डेन, कोलकाता.

तीसरा टी-20 इटरनेशनल – 20 फरवरी 2022 – इडेन गार्डेन, कोलकाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें