14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Indies vs India: टीम इंडिया की जीत के बाद भी निराश हैं श्रेयस अय्यर, जानें क्या है वजह

West Indies vs India 2nd odi: शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर अपने अर्धशतकों को शतक में नहीं बदल पाने से निराश हैं. अय्यर ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों पर 63 रन बनाए और भारत की दो विकेट से रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई.

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) वेस्टइंडीज के के खिलाफ दूसरे वनडे में 63 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को दो विकेट से हराया. हालांकि शानदार पारी के बावजूद अय्यर खुश नहीं हैं.

शतक नहीं लगा पाने का अय्यर को मलाल

शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर अपने अर्धशतकों को शतक में नहीं बदल पाने से निराश हैं. अय्यर ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों पर 63 रन बनाए और भारत की दो विकेट से रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने संजू सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की. सैमसन ने 54 रन बनाए जबकि बाद में अक्षर पटेल ने नाबाद 64 रन बनाकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया.

Also Read: WI vs IND ODI: भारत की रोमांचक जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने किया डांस, देखें वायरल VIDEO

पहले मैच में भी अय्यर ने जमाया था अर्धशतक

श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में भी शानदार पारी खेली थी. भारत की पहले वनडे में अय्यर ने 54 रन की पारी खेली थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में शानदार पारी खेलने के बाद अय्यर ने कहा कि वह अगले मैच में शतक बनाने की कोशिश करेंगे. अय्यर ने मैच के बाद कहा, मैंने आज जो स्कोर किया उससे मैं खुश हूं लेकिन जिस तरह से मैं आउट हुआ उससे नाखुश हूं. मुझे टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाना चाहिए था. मैंने अच्छी शुरुआत की लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से अपना विकेट गंवाया. उम्मीद है कि अगले मैच में मैं इससे बेहतर प्रदर्शन करूंगा और शतक बनाने में सफल रहूंगा.

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का लुत्फ उठा रहे हैं श्रेयस अय्यर

अय्यर ने कहा कि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा, यह बल्लेबाजी करने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थानों में से एक है. आपको मुश्किल परिस्थितियों में क्रीज पर उतरना पड़ सकता है. यदि विकेट जल्दी गिर गया तो आपको जल्दी क्रीज पर उतरना पड़ेगा और पारी संवारने की भूमिका निभानी पड़ेगी. अय्यर ने कहा, इसके साथ ही जब पहले विकेट के लिए अच्छी साझेदारी निभाई जाती है तो फिर आपको उसी को आगे बढ़ाना पड़ता है. मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बड़ा आनंद आ रहा है.

श्रेयस अय्यर ने शानदार फार्म का श्रेय कड़ी मेहनत को दिया

श्रेयस अय्यर ने अपनी शानदार फार्म का श्रेय कड़ी मेहनत को दिया. अय्यर ने कहा, मुझे यह अच्छे परिणाम कड़ी मेहनत के कारण मिल रहे हैं. मैंने हाल में काफी कड़ी मेहनत की थी क्योंकि परिस्थितियां बदलती रहती है और आपको लगातार मैच खेलने पड़ते हैं. ऐसे में आपको हर तरह से फिट रहने की जरूरत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें