England vs India, 3rd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जा रहा है. खेल के तीसरे दिन भारतीय पारी के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिससे देखकर पूरा स्टेडियम हैरान रह गया. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर टीम इंडिया की जर्सी में एक शख्स (Jarvo 69) अचानक मैदान पर हाथ में बल्ला थामें और पैड, हेलमेट पहनें क्रीज पर उतर गया.
फील्डिंग कर रहे इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ-साथ फिल्ड अंपायर भी शख्स (Jarvo 69) को देखकर अवाक रह गये. जबतक कोई समझ पाता सुरक्षाकर्मी आते हैं और उस शख्स को दबोच कर मैदान के बाहर कर देते हैं.
दरअसल वो वही शख्स था, जो इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान टीम इंडिया की जर्सी पहने मैदान पर उतर गया था. शख्स का नाम जार्वो 69 है. वह दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान लॉर्ड्स मैदान पर घुसा था और भारतीय टीम के लिये क्षेत्ररक्षकों को सजाने जैसी प्रतिक्रिया कर रहा था.
उसकी इस हरकत से मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा अपनी हंसी नहीं रोक सके थे. लॉर्ड्स के मैदान पर वह भारतीय टीम की जर्सी पहने था और टी शर्ट के पीछे उसका नाम लिखा था. सुरक्षाकर्मियों ने फिर उसे मैदान से बाहर किया था. शुक्रवार को भी जब रोहित शर्मा आउट हुए थे तो वह मैदान में घुस गया. इस बार वह हेलमेट के अंदर सर्जिकल मास्क भी पहने था जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे मैदान से बाहर किया.
जार्वो की हरकत के बाद सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया है. कुछ लोग इसे सुरक्षा में बड़ी चुके बता रहे हैं, तो कई इस घटना पर मीम्स बनाकर मजे ले रहे हैं.
एक यूजर ने तो जार्वो का वीडियो शेयर कर उसे काफी फनी बताया और कहा, मैं जार्वो को पसंद करता हूं. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि टीम इंडिया को जार्वो के सम्मान में जर्सी नंबर 69 को रिटायर कर देना चाहिए.
एक यूजर ने जो जार्वो को टीम इंडिया का नंबर 4 का बल्लेबाज बता दिया. एक शख्स ने तो इंग्लैंड टीम को ट्रोल करते हुए ट्वीट किया और लिखा, इंग्लैंड के गेंदबाज जर्वो को गेंदबाजी करने से कतरा रहे. आयुष राज कन्हैया नाम के एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया और लिखा, इस समय एक ही शख्स है जो टेस्ट मैच को बचा सकता है और वो है जार्वो. बधाई टीम इंडिया.
हमजा शेख नाम के एक अन्य यूजर ने जार्वो की वीडियो शेयर कर लिखा, और फाइनली भारत का 12वां खिलाड़ी आ गया. स्वागत जार्वो. केवल जार्वो ही इंग्लैंड से भारत को बचा सकता है.
दरअसल जार्वो खुद को प्रैंकस्टार बताता है. वो अपने को टीम इंडिया का सबसे बड़ा फैन्स भी कहता है. दूसरे टेस्ट में मैदान के बाहर जब उसे लाया गया, तो उनसे जडेजा और सिराज के रियेक्शन के बारे में बताया था.