11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविचंद्रन अश्विन VS नाथन लियोन में कौन है बेस्ट, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्राड हॉग ने बताया

पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्राड हॉग का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन शानदार गेंदबाज हैं लेकिन अब उनकी जगह नाथन लियोन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्राड हॉग का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन शानदार गेंदबाज हैं लेकिन अब उनकी जगह नाथन लियोन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर हैं. आस्ट्रेलिया के लिए सात टेस्ट और 123 वनडे खेल चुके हॉग लॉकडाउन के दौरान ट्विटर पर क्रिकेट प्रेमियों के सवालों का जवाब दे रहे थे.

इस दौरान उनसे पूछा गया कि अश्विन और लियोन में से टेस्ट क्रिकेट में उनकी नजर में बेहतर कौन है, इस सवाल का उन्होंने जवाब देते हुए कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि पिछले साल लियोन ने अश्विन से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर का दर्जा ले लिया है. दोनों ने अपने खेल में कमाल का निखार लाया है और लगातार सीखने की कोशिश करते हैं. ” अश्विन ने अभी तक 71 टेस्ट में 365 जबकि लियोन ने 96 टेस्ट में 390 विकेट लिये हैं

ऐसा माना जा रहा है कि हॉग ने इसलिए ऐसा निष्कर्ष निकला क्यों कि विदेशों में अश्विन को लियोन की तुलना में कम सफलता मिली है. जबकि लियोन ने सभी परिस्थितियों में विकेट हासिल किए हैं. इस साल की शुरुआत में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर नाथन लायन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट लिए थे.

आपको बता दें कि ब्रेड हॉग लगातार सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहते हैं, और अपने प्रशंसकों के सवालों के जवाब देते रहते हैं. इससे पहले ब्रेड हॉग ने बताया था कि सचिन , मैकग्रा, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर में सबसे बड़ा अंतर क्या है. दरअसल एक भारतीय फैंस ने उनसे एक सवाल पूछा था कि सचिन vs मैकग्रा और सचिन vs अख्तर में आपको ज्यादा अच्छी कौन सी प्रतिद्वंद्विता लगती थी ?

इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि सचिन और मैकग्रा के बीच लंबी जंग देखने को मिलती थी, मैकग्रा धैर्य से जीत दर्ज करना चाहते थे. वहीं अख्तर का ध्यान तेंदुलकर के खिलाफ अपनी तेजी से अटैक करने पर होता था और इसके अलावा भारत vs पाकिस्तान मैच से प्रतिद्वंद्विता और कड़ी हो जाती थी. मुझे दूसरी ज्यादा पसंद थी. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें