विराट कोहली (virat kohli) के अचानक भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद अगला कप्तान कौन होगा. इसको लेकर चर्चा तेज हो गयी है. विराट कोहली की जगह सीमित ओवरों की कप्तान पहले ही रोहित शर्मा (rohit sharma) को मिल चुकी है.
लेकिन टेस्ट टीम की कप्तानी किसको मिलेगी, इसको लेकर तीन नामों की चर्चा सबसे अधिक हो रही है. अजिंक्य रहाणे बतौर कप्तान सबसे अच्छे विकल्प हो सकते हैं, लेकिन उनका खुद का प्रदर्शन फिलहाल टीम इंडिया के लिए चिंता बनी हुई है.
टेस्ट टीम की कप्तानी के सबसे प्रबल दावेदार रोहित शर्मा हैं. क्योंकि बीसीसीआई तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान रखने पर विचार कर सकता है. लंबे समय से यही हो भी रहा है. पहले धोनी तीनों फॉर्मेट के कप्तान थे, बाद में विराट कोहली लंबे समय तक तीनों फॉर्मेट में कप्तान रहे. अब रोहित शर्मा को मौका दिया जा सकता है. रोहित शर्मा टेस्ट टीम के नियमित उपकप्तान बनाया गया है.
अगर रोहित शर्मा पर तीनों फॉर्मेट में कप्तानी का भार न हो जाए, इसको ध्यान में रखकर बीसीसीआई केएल राहुल या ऋषभ पंत को विकल्प के रूप में आजमा सकता है. पंत ने अपनी बेहतरीन कप्तानी का नमूना आईपीएल में पेश कर चुके हैं. जबकि केएल राहुल विराट और रोहित की गैरमौजूदगी में टेस्ट की कप्तानी कर चुके हैं, हालांकि उसमें उन्हें सफलता नहीं मिली है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार केएल राहुल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाने का फैसला करीब-करीब कर लिया गया है. सूत्रों के अनुसार राहुल पर मुहर लग चुकी है.
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत ने सीरीज 1-2 से गंवा दी. टीम इंडिया की हार से कोहली काफी निराश थे. सीरीज हार के दूसरे ही दिन कोहली ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया.