19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 WC: क्रिस गेल ने अबतक नहीं कहा क्रिकेट को अलविदा, खेलना चाहते हैं अगला वर्ल्ड कप

संन्यास की खबर आने के बाद गेल को शुभकामनाएं दी जाने लगी. लेकिन अब गेल ने साफ कर दिया कि उन्होंने संन्यास की घोषणा अबतक नहीं की है. उन्होंने एक फेसबुक शो में कहा कि मैंने अभी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा, रिटायरमेंट का समय सामने आ रहा है.

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अबतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा नहीं की है. हालांकि टी20 विश्व कप के आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद खबर आयी कि गेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

संन्यास की खबर आने के बाद गेल को शुभकामनाएं दी जाने लगी. लेकिन अब गेल ने साफ कर दिया कि उन्होंने संन्यास की घोषणा अबतक नहीं की है. उन्होंने एक फेसबुक शो में कहा कि मैंने अभी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा, रिटायरमेंट का समय सामने आ रहा है.

Also Read: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, क्रिस गेल और विराट कोहली को छोड़ा पीछे

गेल अपने घरेलू मैदान पर एक मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं. उन्होंने कहा, जमैका में एक मैच मिलने से वो अपने फैंस को शुक्रिया बोलना चाहेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है, तो वो बहुत जल्द संन्यास की घोषणा कर देंगे. उन्होंने कहा, वो अगला वर्ल्ड कप भी खेलना चाहते हैं, हालांकि उनका बोर्ड इसके लिए तैयार नहीं होगा.

गेल ने रिटायरमेंट का दिया संकेत

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में गेल बल्लेबाजी के लिए गॉगल्स (चश्मा) लगाकर पहुंचे और नौ गेंद में दो छक्के की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए.

पवेलियन लौटते समय गेल ने बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया. इस समय उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी और ड्रेसिंग रूम में पहुंचने पर टीम के साथी खिलाड़ियों ने खड़े होकर ताली बजाने के बाद गले लगाकर उनका स्वागत किया.

वेस्टइंडीज के गेंदबाज जब विकेटों के लिए तरस रहे थे तब गेल ने गेंद से टीम को दूसरी सफलता दिलायी. वह मिशेल मार्श को आउट करने के बाद खुशी से मस्ती के अपने अंदाज में उन्हें पकड़ लिया. इस अनुभवी खिलाड़ी को मैच के बाद कैमरे पर गाना गाते देखा गया और उन्होंने प्रशंसकों को अपने क्रिकेट के सामान भी बांटे.

टी20 क्रिकेट में शनिवार को अपना 1045 वां छक्का लगाने वाले गेल अब 42 साल के हो गये है. उन्होंने हालांकि अभी संन्यास की घोषणा नहीं की है लेकिन वेस्टइंडीज को टीम में कई उम्रदराज खिलाड़ी होने के कारण टी20 विश्व कप में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.

गेल ने 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1899 रन बनाये है. इस दौरान उनका औसत 28.11 और स्ट्राइक रेट 137.31 का रहा है. उन्होंने इस प्रारूप में दो शतक और 14 अर्धशतक लगाये है. गेल ने टी20 के समग्र करियर में 445 पारियों में कुल 14,321 रन बनाए, जिसमें 22 शतक शामिल है. इसमें 2013 आईपीएल सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सिर्फ 66 गेंदों पर 175 रन का विश्व रिकॉर्ड स्कोर भी शामिल है.

उनके वेस्टइंडीज के लिए फिर से खेलने की उम्मीद कम है, लेकिन वह निश्चित रूप से विदेशी लीग में खेलेंगे. गेल ने 2014 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है, जबकि उन्होंने आखिरी एकदिवसीय मैच 2019 में खेला था. वेस्टइंडीज के इस पूर्व कप्तान ने 103 टेस्ट में 7214 रन और 301 एकदिवसीय मैचों में 10480 रन बनाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें