21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s Asia Cup: फाइनल में पहुंचने के बाद बोलीं कप्तान हरमनप्रीत, ‘हम किसी भी टीम से भिड़ने को तैयार है’

महिला टी20 एशिया कप में एक बार फिर भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में थाईलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. हरमनप्रीत ने कहा, ‘हम फाइनल के लिये तैयार है. सामने जो भी टीम होगी, हम पूरी आत्मविश्वास साथ खेलेंगे.'

महिला टी20 एशिया कप (Women’s Asia Cup 2022) में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मैच में थाईलैंड को 74 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब टीम इंडिया 15 अक्टूबर को फाइनल मुकाबले में दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगी. वहीं मैच जीतने के बाद भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि रन बनाना आसान नहीं था लेकिन 36 रनों की पारी से उनका आत्मविश्वास लौटा है.

थाईलैंड के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया

थाईलैंड के खिलाफ 74 रन से मिली जीत के बाद हरमनप्रीत ने कहा, ‘हमने अच्छी बल्लेबाजी की. थाईलैंड के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और रन बनाना आसान नहीं था. हमें काफी मेहनत करनी पड़ी. स्कोर बोर्ड पर 150 के करीब रन हों तो आत्मविश्वास मिलता है.’ बता दें कि चोट के कारण हरमनप्रीत पहले दो मैच नहीं खेल सकी थी. उन्होंने कहा, ‘अब अपने खेल को लेकर मेरा आत्मविश्वास बढा है लेकिन मैं इस पर काम करती रहूंगी. टीम के लिये योगदान देकर हमेशा अच्छा लगता है.’

हम फाइनल के लिये तैयार है: हरमनप्रीत

सात रन देकर 3 केट लेने वाली आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘वह किसी भी चरण पर गेंदबाजी करने के लिये तैयार रहती है. ऐसे गेंदबाज का टीम में होना अच्छा रहता है.’ भारत का सामना शनिवार को फाइनल में श्रीलंका या पाकिस्तान से होगा. इसपर हरमनप्रीत ने कहा, ‘हम फाइनल के लिये तैयार है. सामने जो भी टीम होगी, हम रणनीति बनाकर उसके अनुरूप खेलेंगे.’

भारत ने 74 रनों से जीता मैच

महिला टी20 एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को 74 रनों से हराया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट पर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए शेफाली वर्मा 28 गेंदों में 42 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 30 गेंदों में 36 सर्वाधिक रन बनाये. जबाव में थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 74 रन ही बना सकी. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. वहीं राजेश्वरी गायकवाड ने 2 और स्नेहा राणा, रेणुका सिंह और शेफाली वर्मा ने 1-1 विकेट झटके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें