21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s IPL 2023: रांची की टीम खेल सकती है महिला आइपीएल, जानें कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

अगले साल मार्च में महिला आइपीएल (डब्ल्यूआइपीएल) का आयोजन किया जाएगा. बीसीसीआई ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है. इस लीग में पांच टीमें हिस्सा लेंगी. पांचों टीमों का चयन जोनल आधार पर किया जायेगा. इस टूर्नामेंट में रांची की टीम भी खेलती दिख सकती है.

Women’s IPL 2023: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगले साल मार्च में होनेवाली महिला आइपीएल (डब्ल्यूआइपीएल) में रांची की टीम भी खेलती दिख सकती है. गुरुवार को बीसीसीआई ने इसकी घोषणा की. इस लीग में पांच टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट में कुल 20 लीग मैच होंगे जिसमें टीमें दो बार एक-दूसरे का सामना करेंगी. अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को फाइनल में जगह मिलेगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीम एलिमिनेटर में खेलेंगी. पांचों टीमों का चयन जोनल आधार पर किया जायेगा. बीसीसीआई ने प्रत्येक क्षेत्र से दो शहरों के चयन का निर्णय लिया है.

रांची और कटक मिलाकर बनायी जायेगी एक टीम

इनमें उत्तरी क्षेत्र से धर्मशाला/जम्मू, पश्चिम क्षेत्र से पुणे/राजकोट, मध्य क्षेत्र से इंदौर/नागपुर/रायपुर, पूर्व क्षेत्र रांची/कटक, दक्षिण क्षेत्र से कोच्चि/विशाखापट्टनम और उत्तर-पूर्व क्षेत्र से गुवाहाटी का चयन किया गया है. यानी फ्रेंचाइजी पूर्वी क्षेत्र के लिए रांची और कटक के लिए बोली लगायेगी, जिन्हें मिला कर एक टीम बनायी जायेगी. हालांकि टीमों के लिए बीसीसीआई का दूसरा प्लान भी है. इसके तहत टीमों को बेचने की योजना है, लेकिन कोई होम बेस टीम नहीं होगी और सभी मैच अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में खेले जायेंगे.

Also Read: T20 World Cup: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी, कहा- ये 4 टीमें हैं ट्रॉफी के दावेदार
2017 के बाद महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ी

2017 में 50 ओवर के विश्व कप के फाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में रोमांचक मुकाबला हुआ था. इस मैच में हालांकि भारतीय महिलाएं हार गयी थीं, लेकिन इसके बाद से भारत में महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ी है. 2018 में बीसीसीआइ ने पहली बार टी-20 चैलेंज का आयोजन किया. शुरुआत में केवल एक प्रदर्शनी मैच खेला गया. उसके बाद 2019, 2020 और 2022 में इसे तीन टीमों की प्रतियोगिता के रूप में खेला गया. अब बीसीसीआइ ने इस वृहत रूप देने का निर्णय लिया है. अगले साल होनेवाली डब्ल्यूआइपीएल में दो स्थानों पर 10-10 मैच खेले जायेंगे.

ऐसा होगा टीमों का प्रारूप

टीम में कुल 18 खिलाड़ी होंगी, जिनमें छह विदेशी खिलाड़ी शामिल रहेंगी. प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी खिलाड़ियों से ज्यादा को खिलाने की अनुमति नहीं होगी.

Also Read: Women’s IPL 2023: पहले संस्करण में पांच टीमें लेंगी हिस्सा, जानें कब से शुरू होगा महिला आईपीएल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें