18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s T20 Asia Cup: छह बार की विजेता भारतीय टीम 8वीं बार फाइनल में, कल श्रीलंका से होगी खिताबी जंग

महिला टी20 एशिया कप में शनिवार (15 अक्टूबर) को होने वाले फाइनल में भारतीय टीम श्रीलंका का सामना करेगी. भारत रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. भारतीय टीम छह बार खिताब जीत चुकी है.

Women’s T20 Asia Cup: भारत ने थाईलैंड को 74 रन से हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना श्रीलंका से होगा. भारतीय टीम छह बार खिताब जीत चुकी है. 2012 से पहले टूर्नामेंट एक दिवसीय प्रारूप में होता था और भारत चार-चार बार वनडे और टी-20 प्रारूप में फाइनल में पहुंचा है. थाईलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल अपेक्षा के अनुरूप एकतरफा ही रहा. भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर छह विकेट खोकर 148 रन बनाये और जवाब में थाईलैंड को नौ विकेट पर 74 रन पर रोक दिया.

सेमीफाइनल में थाईलैंड को 74 रन से हराया

इससे पहले एशिया कप के लीग चरण में भारत के खिलाफ थाईलैंड का प्रदर्शन इससे खराब था, जिसमें उसे नौ विकेट से हार मिली थी. भारत ने उसे 15.1 ओवर में 37 रन पर आउट कर दिया था और उसके बाद आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में थाईलैंड की खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. उसके चार विकेट हालांकि आठवें ओवर में 21 रन पर गिर गये थे. भारत के लिए ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने सात रन देकर तीन विकेट लिये. मध्यम तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने छह रन देकर एक विकेट लिया. थाईलैंड के लिए कप्तान एन चाइवाइ और नत्ताया बूचाथम ने 21-21 रन बनाये. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 42 रन जोड़े और ये दोनों ही दोहरे अंक तक पहुंच सकीं.

Also Read: FIFA U17 Women’s World Cup: आज मोरक्को के खिलाफ सम्मान बचाने उतरेगी टीम इंडिया, जीत दर्ज करने मौका
पाकिस्तान को 1 रन से हराकर श्रीलंका ने कटाया फाइनल का टिकट

भारत शनिवार को होने वाले फाइनल में श्रीलंका का सामना करेगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की. श्रीलंका महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाये. 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की महिला टीम छह विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी. श्रीलंका के लिए मदावी ने सबसे अधिक 35 रन बनाये. अनुष्का संजीवनी ने 26 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में इनोका रनवीरा ने दो विकेट हासिल किये.

भारतीय टीम स्क्वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, दयालन हेमलता, सबभिनेनी मेघना, मेघना सिंह, किरण प्रभु, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिगुएस, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव.

Also Read: Women’s Asia Cup: फाइनल में पहुंचने के बाद बोलीं कप्तान हरमनप्रीत, ‘हम किसी भी टीम से भिड़ने को तैयार है’
श्रीलंका टीम स्क्वॉड

चमारी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कवीशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, कौशिनी नुथ्यंगा, ओशाधि रणसिंघे, मालशा शेहानी, मदुशिका मेथथानंद, इनोका रणवीरा, रश्मि सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलस सू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें