19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s T20 Asia Cup: आज श्रीलंका का सामना करेगी भारतीय महिला टीम, जानें कब और कहां देखें मैच

महिला टी-20 एशिया कप 2022 में आज दोपहर 1 बजे भारतीय महिला टीम श्रीलंका से भिड़ेगी. इंग्लैंड को क्लीनस्वीप करने के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी. जानें कब और कहां देखें मैच, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI.

Women’s T20 Asia Cup: आज (1 अक्टूबर) से महिला टी-20 एशिया कप 2022 का आगाज बांग्लादेश के सिलहट में होने जा रहा है. वहीं इंग्लैंड को क्लीनस्वीप करने के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई भारतीय महिला टीम आज श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. यह मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा. बता दें कि एक अक्टूबर से शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान सहित सात टीमें में भी हिस्सा ले रही है. वहीं 15 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेल जाएगा.

श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

श्रीलंका के खिलाफ अबतक हुए मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 5 में से 4 मुकाबले भारतीय टीम ने ही जीते हैं. इसी साल जून में हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से शिकस्त दी थी. खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात है तो कप्तान हरमनप्रीत कौर शानदार फॉर्म में है जबकि स्मृति मंधाना भी अच्छी बल्लेबाजी कर रही है लेकिन शेफाली वर्मा, सबिनेनी मेघना और दयालन हेमलता को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.


Also Read: T20 World Cup से बाहर नहीं हुए जसप्रीत बुमराह? बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा अपडेट
पिच रिपोर्ट

सिलहट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है. यहां बल्लेबाज अच्छा स्कोर बना सकते हैं. मैच के शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनरों के घातक गेंदबाजी देखने को मिल सकती है.

यहां देखें लाइव

भारत-श्रीलंका टी20 मैच आज दोपहर 1 बजे शुरू होगी. सिलहट में खेले जा रहे इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर होगा. वहीं आप इसका लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार चैनल पर भी देख जा सकते हैं.

Also Read: IND vs SA: गुवाहाटी में चंद मिनटों में बिके भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच के सभी टिकट, कल होगा मुकाबला
भारतीय टीम स्कवॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगिरे.

श्रीलंका टीम स्कवॉड

चमारी अटापट्टू (कप्तान), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, हर्षिता माधवी, मदुशिका मेथटानंद, हसीनी परेरा, ओशदी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कौशानी नुथ्यंगना, रश्मी शेहानी सिल्वा, थारिका सेवंडी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें