14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s IPL Auction: महिला आईपीएल से मालामाल होगा BCCI, नीलामी में होगी 4000 करोड़ रुपये की कमाई

Women's IPL Auction: बीसीसीआई को बुधवार को होने वाली महिला आईपीएल की पांच टीमों की नीलामी से कम से कम 4000 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है. इस ऑक्शन में टीम खरीदने के लिए कई बड़ी कंपनियां दिलचस्पी दिखा सकती हैं.

Women’s IPL Auction: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को बुधवार (25 जनवरी) को होने वाली महिला आईपीएल की पांच टीमों की नीलामी से कम से कम 4000 करोड़ रुपए की कमाई होने की उम्मीद है. इस ऑक्शन में कई बड़ी कंपनियां बोली लगाने वाली है. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार टीमों की बंद बोली नीलामी में प्रत्येक टीम के 500 से 600 करोड़ रुपए में बिकने की उम्मीद है. वहीं आईपीएल टीमों में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम खरीदने में अधिक दिलचस्पी दिखा सकते हैं.

टीम खरीदने के लिए कई बड़ी कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी

इससे पहले पुरुष आईपीएल टीमों की नीलामी में काम कर चुके उद्योग जगत से जुड़े एक अंदरूनी सूत्र ने नीलामी से पूर्व पीटीआई से कहा, ‘महिला आईपीएल में काफी संभावना है. कुछ बोली 500 करोड़ रुपए या इससे अधिक तक लग सकती हैं. 800 करोड़ रुपए से अधिक की बोली लगने की संभावना कम है लेकिन बीसीसीआई को शिकायत नहीं होगी.’ महिलाआईपीएल की टीमों को खरीदने के लिए 30 से अधिक कंपनियों ने पांच करोड़ रुपए में बोली दस्तावेज खरीदे हैं. इनमें पुरुष आईपीएल टीमों का मालिकाना हक रखने वाली 10 कंपनियां भी शामिल है.

हल्दीराम भी लगा सकता है दांव

अडानी ग्रुप, टोरेंट ग्रुप, हल्दीराम प्रभुजी, कैपरी ग्लोबल, कोटक और आदित्य बिरला ग्रुप ने भी टीमों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. इनमें वह कंपनियां भी शामिल हैं जो 2021 में पुरुष आईपीएल की दो नई टीमों को खरीदने में नाकाम रही थी. बोली से जुड़े आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक पूर्व अधिकारी ने कहा, ‘माना कि कोई फ्रेंचाइजी पांच साल के लिए 500 करोड़ रुपए की सफल बोली लगाती है तो यहां प्रतिवर्ष 100 करोड़ रुपए होगा.’ इससे पहले बीसीसीआई ने महिला आईपीएल की मीडिया राइट्स से 950 करोड़ कमा चुकी है. इसे वायकॉम18 ने पांच साल के लिए खरीदा है. बता दें कि पांच टीमों का महिला आईपीएल मार्च में मुंबई में खेला जाएगा. (भाषा इनपुट)

Also Read: IND vs NZ: इंदौर में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करेगी टीम इंडिया, यहां आज तक नहीं हारा भारत, देखें रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें