Women’s T20 World Cup 2023 Final: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में आज (26 फरवरी) ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी जंग केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर होगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड सातवीं बार फाइनल में जगह बनाई है. दक्षिण अफ्रीका के लिए यह खिताब जीतने का पहला मौका है तो कंगारू टीम छठी बार खिताब अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कब और कहां देख सकते हैं लाइव.
दक्षिण अफ्रीका को महिला टी20 विश्व कप फाइनल में अब तक अजेय रहे ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती सामना करना होगा. दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन से इंग्लैंड को उलटफेर का शिकार बनाया और उसे ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करने के लिए इसी तरह के प्रदर्शन की जरूरत पड़ेगी. ऑस्ट्रेलिया को हराना किसी भी तरह से आसान नहीं होगा. वह रिकॉर्ड पांच बार का चैंपियन है. वहीं, लौरा वूलफार्ट और ताजमिन ब्रिट्स के रूप में दक्षिण अफ्रीका के पास सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी है. दक्षिण अफ्रीका की यह सलामी जोड़ी अभी शानदार फॉर्म में हैं और अगर उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया को हराना है, तो फिर इन दोनों को उसे अच्छी शुरुआत देनी होगी.
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 26 फरवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. इस मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी होगा. वहीं आप डिजनी+ हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.
Also Read: Women’s T20 WC Final: ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होगी खिताबी भिड़ंत, जानें संभावित प्लेइंग XI
एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशलेग गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, हीदर ग्राहम, किम गर्थ.
लौरा वोल्वार्ड्ट, ताजमिन ब्रिट्स, मरिजैन कप्प, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, सुने लुस (कप्तान), एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाटा क्लास, लारा गुडॉल, डेल्मी टकर, एनेरी डर्क्सन.