16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल : पैट कमिंस को ऐसी गेंदबाजी करते कभी नहीं देखा, मार्नस लाबुशेन ने की जमकर तारीफ

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बना है. पैट कमिंस ने शानदार कप्तानी की. मार्नस लाबुशेन ने कमिंस की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्हें ऐसी गेंदबाजी करते कभी नहीं देखा.

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा कि भारत के खिलाफ विश्व कप 2023 फाइनल के दौरान पैट कमिंस ने जिस तरह की गेंदबाजी की, वैसी गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कभी किसी को नहीं देखा. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में छह विकेट की जीत से रिकॉर्ड छठा खिताब अपने नाम किया था. कमिंस ने 10 ओवर में दो विकेट झटके जिसमें उनका इकोनोमी रेट सर्वश्रेष्ठ रहा. उन्होंने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के विकेट लिए जिससे भारतीय टीम 240 रन पर सिमट गयी.

कमिंस ने की शानदार गेंदबाजी

लाबुशेन ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि गेंद से वो दिन निश्चित रूप से पैट कमिंस का सर्वश्रेष्ठ दिन रहा.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी भी ऐसे गेंदबाजी करते हुए किसी को नहीं देखा जैसे कमिंस ने की. उन्होंने सही समय पर सही गेंद फेंकी. मैंने ऐसा मध्य ओवर के गेंदबाज से कभी नहीं देखा, विशेषकर एक तेज गेंदबाज से. इसलिए काफी श्रेय उन्हें जाता है.’

Also Read: मिशेल मार्श ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर रखा पैर तो मोहम्मद शमी ने लगाई लताड़, कह दी बड़ी बात

फाइनल में लाबुशेन ने जड़ा अर्धशतक

लाबुशेन ने फाइनल में नाबाद अर्धशतक बनाया था. उन्होंने कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड की रणनीति बनाने की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि टीम विश्लेषक ने योजना बनाकर भारत को दबाव में ला दिया. लाबुशेन ने कहा, ‘रणनीतिक रूप से एंड्रयू मैकडोनाल्ड और हमारे विश्लेषक ने सबसे पहले टॉस का फैसला सही किया और इसके बाद विभिन्न परिस्थितियों में अच्छा करते हुए हमने भारतीय खिलाड़ियों के जल्दी विकेट झटके और फिर उनके गेंदबाजों पर दबाव बना दिया.’

कोच ने की काफी मदद

उन्होंने कहा, ‘हमारी योजना 30 ओवर में उनके पांच विकेट झटकने की थी और आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने ऐसा ही किया. गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें पैट ने अगुआई की.’ लाबुशेन ने यह भी कहा कि कोच का खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा था जिससे ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल बन गया था. उन्होंने कहा, ‘उनका कोचिंग रिकॉर्ड खुद ही दिखता है. उन्होंने कभी भी हम पर संदेह नहीं किया, मुझे लगता है कि इससे अच्छा माहौल बना. वह और पैट साथ में अच्छा काम करते हैं.’

Also Read: गौतम गंभीर इस स्टार को देखना चाहते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का कप्तान, वह हार्दिक पांड्या नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें