Injury Update on Jasprit Bumrah and Shreyas Iyer: भारत में वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियां जोरों पर चल रही है. 12 साल के लंबे इंतजार के बाद वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी पाने वाला भारत के लिए इस बार विश्व कप बहुत खास होने वाला है. टीम इंडिया इस बार अपने होम ग्राउंड पर वर्ल्ड कप अपने नाम कर आईसीसी के खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेगी. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप की जीत की तैयारियां भी शुरू कर दी है. इन्हीं तैयारियों के बीच भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जल्द ही टीम में वापसी करेंगे. वर्ल्ड कप से पहले इन दिनों स्टार खिलाड़ियों की कमबैक से टीम इंडिया को बड़ी राहत मिलेगी.
बुमराह कमबैक करने के बेहद करीब
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी बैक इंजरी के कारण लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अपनी चोट के कारण ही बुमराह पिछले साल हुए एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में भी शामिल नहीं हो पाए थे. वहीं बुमराह वर्ल्ड टेस्ट चैंपिय़नशिप फाइनल और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से भी दूर रहे थे. टीम इंडिया को बुमराह की कमी इन सभी टूर्नामेंट में खूब खली. नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम इनमें से कोई भी टूर्नामेंट अपने नाम नहीं कर सका.
हालांकि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में हुए सीरीज के दौरान वापस लौटे थे पर वह फिर से चोटिल हो गए थे और टीम से बाहर हो गए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद से बुमराह अभी तक टीम में वापसी नहीं कर पाए थे. हालांकि बुमराह को लेकर अब एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है कि वह बहुत जल्द टीम में वापसी करेंगे. वह एनसीए में तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. बुमराह को बॉलिंग में भी किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही है. बीसीसीआई बुमराह को जल्द से जल्द टीम में वापस लाने की तैयारी कर रहा है. वनडे वर्ल्ड कप से पहले बुमराह की वापसी भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है. बोर्ड बुमराह को एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही आयरलैंड के दौरे पर उनकी वापसी भारतीय टीम में कराना चाहता है. भारतीय टीम 18 से 23 अगस्त के बीच 3 टी20 मुकाबले के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी.
श्रेयस अय्यर को लेकर भी सामने आई बड़ी अपडेट
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा टीम के भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर के इंजरी को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है. अय्यर भी अपने पीठ की चोट के कारण लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अपने इसी चोट के कारण अय्यर आईपीएल 2023 से भी बाहर रहे थे. अय्यर के बाहर होने के कारण ही केकेआर की कप्तानी नितीश राणा ने की थी. अय्यर अपनी इंजरी के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से भी दूर रहे थे. टीम इंडिया को अय्यर की कमी भी काफी महसूस हुई. हालांकि अय्यर तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. उन्होंने एनसीए में बैटिंग की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.
हालांकि अय्यर ने अपनी वापसी को लेकर खुद ऐसा बयान दिया है जिससे फैंस संशय में पड़ गए हैं. आउटलुक इंडिया से बात करते हुए अय्यर ने कहा कि ‘जब भी मैं ट्रेनिंग करके वापस आता हूं लोग बाहर इंतजार करते रहते हैं. वह मेरे साथ फोटो लेना चाहते हैं और मुझसे पूछते हैं कि आप कब तक टीम इंडिया में वापसी करेंगे. मुझे खुद नहीं पता कि मैं कब तक टीम में कमबैक करूंगा.’ अय्यर के बयान ने फैंस के मन में सवाल खड़े कर दिए हैं पर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई अय्यर और बुमराह दोनों स्टार प्लेयर्स को एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में शामिल करना चाहता है. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले बहुत बड़ी खुशखबरी होगी.
World cup 2023 का पूरा शेड्यूल
5 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद
6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद
7 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – धर्मशाला
7 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – दिल्ली
8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई
9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद
10 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – धर्मशाला
11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली
12 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद
13 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ
14 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली
14 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई
15 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद
16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – लखनऊ
17 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला
18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई
19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे
20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु
21 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – मुंबई
21 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका – लखनऊ
22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला
23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई
24 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – मुंबई
25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड – दिल्ली
26 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु
27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई
28 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश – कोलकाता
28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला
29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ
30 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – पुणे
31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता
1 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – पुणे
2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – मुंबई
3 नवंबर – नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान – लखनऊ
4 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद
4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु
5 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता
6 नवंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – दिल्ली
7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई
8 नवंबर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड – पुणे
9 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु
10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद
11 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु
12 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता
12 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – पुणे
15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई
16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता
19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद
Also Read: Rohit Sharma ने ‘अनारकली’ को किया फोन तो पत्नी रितिका ने सबके सामने लगा दी क्लास