न्यूजीलैंड के फास्ट बाॅलर टिम साउदी (Tim Southee ) जल्दी ही अपने अंगूठे की चोट का इलाज कराएंगे. उसके बाद ही तय हो पाएगा कि विश्व कप 2023 में वो न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा हो पाएंगे या नहीं. ज्ञात हो कि न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी के दाएं हाथ के अंगूठे में पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए चोट लग गई थी. साउदी के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है.
न्यूजीलैंड की टीम के लिए यह बुरी खबर है, क्योंकि सूचना के अनुसार टिम साउदी के अंगूठे का गुरुवार को ऑपरेशन होना है. न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि हमें उम्मीद है कि टिम जल्दी ही अंगूठे के चोट से उबर जाएंगे और टीम में अपना योगदान देंगे. हालांकि न्यूजीलैंड टीम के अधिकारियों ने यह जानकारी भी दी है कि टिम साउदी अपने अंगूठे की चोट की वजह से पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्वकप में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इसपर फैसला अगले सप्ताह उनकी सर्जरी के बाद ही हो पाएगा. मुख्य कोच ने बताया कि साउदी के अंगूठे में पिन या स्क्रू लगाया जाएगा, उसके बाद यह देखा जाएगा कि वह ग्राउंड की स्थिति को झेल पाते हैं या नहीं, उसके बाद ही यह निर्णय किया जाएगा कि वे विश्वकप खेलेंगे या नहीं.
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने बताया कि हमारी टीम का पहला मुकाबला चैंपियन इंग्लैंड से पांच अक्टूबर को है. अगर साउदी फिट रहे तभी वे इस मैच का हिस्सा होंगे अन्यथा उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि विश्वकप के नियमों के अनुसार कोई भी टीम 28 सितंबर तक विश्वकप के लिए चुनी गई अपनी 15 सदस्यीय टीम में बदलाव कर सकती है. इसके बाद किसी भी तरह के बदलाव के लिए टीम को आईसीसी की अनुमति लेनी होगी.