14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से कैंपेन की शुरुआत करेगी श्रीलंकाई टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल

श्रीलंकाई टीम ने मेजबान जिम्बाब्वे को 9 विकेट से बुरी तरह से रौंदकर वर्ल्ड कप 2023 का अपना टिकट पक्का कर लिया. श्रीलंकाई टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल भी सामने आ चुका है.

श्रीलंकाई टीम ने मेजबान जिम्बाब्वे को 9 विकेट से बुरी तरह से रौंदकर वर्ल्ड कप 2023 का अपना टिकट पक्का कर लिया. वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अबतक खेले अपने सभी चारों मुकाबले में जीत अर्जित की है. श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड कप 2023 में पहुंचने वाली 9वीं टीम है. श्रीलंका वर्ल्ड कप में क्वालीफायर 2 के स्पॉट पर पहुंची है. वहीं श्रीलंकाई टीम के क्वालीफाई करने के बाद टीम के कैंपेन और वर्ल्ड कप शेड्यूल भी सामने आ गया है. श्रीलंकाई टीम को वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है.

यहां देखें श्रीलंका टीम का पूरा शेड्यूल

7 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका (अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली)

12 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम पाकिस्तान (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद)

16 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया (ईकाना स्टेडियम, लखनऊ)

21 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम क्वालीफायर 1 (ईकाना स्टेडियम, लखनऊ)

26 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम इंग्लैंड (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)

30 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (एमसीए स्टेडियम, पुणे)

2 नवंबर – श्रीलंका बनाम भारत (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)

6 नवंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली)

9 नवंबर – श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)

कप्तान शनाका ने पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय

वहीं श्रीलंका के वर्ल्ड कप 2023 में पहुंचने के बाद टीम के कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि ‘क्वालीफायर में आना हमेशा कठिन होता है. लेकिन फिर भी यदि आप इस प्रक्रिया से गुजरते हैं, जिस टीम के साथ हम यहां आए हैं, तो हम जानते हैं कि हम क्वालीफाई करने जा रहे हैं. अन्य टीमों को श्रेय, बीच में कुछ टीमों ने हमें अच्छी टक्कर दी लेकिन फिर भी हम बेहतर टीम हैं. यह एक बड़ी उपलब्धि है. हमने अतीत में विश्व कप में जो किया है, वह श्रीलंका को बड़े मंच पर दिखाने के लिए जरूरी है. विश्व कप हमारे लिए मुख्य फोकस है. वहां भी हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे इसकी उम्मीद है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें