13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: वेस्टइंडीज हुआ वर्ल्ड कप क्वालीफायर से बाहर, स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से रौंदा

वेस्टइंडीज वनडे वर्ल्ड कप 2023 में क्वालीफाई करने की रेस से बाहर हो गया है. वेस्टइंडीज को शनिवार को स्कॉटलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. यह सुपर छह मुकाबले में वेस्टइंडीज की लगातार तीसरी हार है.

कभी वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करने वाला वेस्टइंडीज 2023 वनडे वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गया है. तीन बड़ी टीमें श्रीलंका, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेलना पड़ा, जिसमें वेस्टइंडीज का प्रदर्शन काफी खराब रहा. शनिवार को स्कॉटलैंड ने सुपर छह के मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंदकर उसे वर्ल्ड कप रेस से बाहर कर दिया. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाये. स्कॉटलैंड ने 143.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया.

दो बार का वर्ल्ड चैंपियन है वेस्टइंडीज

वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब दो बार का वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगा. वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में वर्ल्ड कप जीता था. वर्ल्ड कप की शुरुआत भी 1975 में ही हुई थी. क्वालीफायर मुकाबले की बात करें तो स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर ऐसी नकेल कसी कि पूरी टीम 43.5 ओवर में 181 के स्कोर पर आउट हो गयी.

Also Read: World Cup 2023: मैच स्थलों के निरीक्षण के लिए अपना सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भेजेगा पाकिस्तान
जेसन होल्डर ने बनाये 45 रन

वेस्टइंडीज की ओर से सबसे अधिक 45 रन जेसन होल्डर ने बनाये. उसके बाद रोमारियो शेफर्ड ने 36 रन बनाये. इन दोनों के अलावा केवल चार गेंदबाज दहाई अंक तक पहुंच सके. स्कॉडलैंड की ओर से ब्रेडन मैकुलम ने तीन विकेट चटकाये. उन्होंने नौ ओवर में केवल 32 रन खर्च किये. क्रिस सोले, मार्क वॉट और क्रिस ग्रीव्स को दो-दो सफलता मिली. सफयान शरीफ ने भी एक विकेट हासिल किया.

छह ओवर शेष रहते जीता स्कॉटलैंड

182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम को पहली ही गेंद पर पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज क्रिस्तोफर मैकब्रिज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस ने पारी को संभाला और ब्रेडम मैकुलम के साथ दूसरे विकेट के लिए 125 रनों की शानदार साझेदारी की. क्रॉस ने नाबाद 74 और मैकुलम ने 69 रन बनाये. स्कॉटलैंड ने यह मुकाबला 39 गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें