आईपीएल 2021 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद टीम इंडिया जून में इंग्लैंड दौर पर जाने वाले ही. जहां 18 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया की भिड़ंत होगी.
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा भी कर दी गयी है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले मुंबई में बीसीसीआई के सख्त बायो बबल में रहना होगा, उसके बाद ही दौर की शुरुआत होगी. इंग्लैंड रवाना होने से पहले खिलाड़ियों को दो-दो कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा. जिसमें निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ियों को दौर के लिए हरी झंडी दी जाएगी.
इधर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने खिलाड़ियों से साफ कह दिया है कि इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले अगर कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आता है, तो उसे दौरे पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, उसे टीम से बाहर होना पड़ेगा. बीसीसीआई किसी भी खिलाड़ी के लिए चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम नहीं करेगा.
19 मई को मुंबई में जमा होंगी टीमें
इंग्लैंड दौर पर रववाना होने से पहले चुने गये सभी खिलाड़ियों को मुंबई में 19 मई तक इकट्ठा होना होगा. जहां खिलाड़ियों के लिए बायो बबल सुरक्षा कवच बनाया गया है. यहां खिलाड़ियों का दो-दो बार कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. उसके बाद 2 जून को टीम इंग्लैंड दौर के लिए रवाना हो जाएगी.
इंग्लैंड दौरे से पहले खिलाड़ियों को लगाया जा रहा कोरोना टीका
इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को कोविशिल्ड लेने का निर्देश दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड में आसानी से वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा सके.
भारत को इंग्लैंड दौरा
टीम इंडिया इंग्लैंड में करीब तीन महीने तक रहेगी. जहां उसे 18 जून से लेकर 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है. उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra