WPL 2023 Points Table: महिला प्रीमियर लीग के पांचवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में जीत के बाद दिल्ली को प्वाइंट्स टेबल में भी बहुत फायदा हुआ है. दिल्ली की टीम अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. हालांकि प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर अभी भी मुंबई इंडियंस का कब्जा है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई ने अबतक कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने दोनों मुकाबले शानदार तरीके से जीते हैं. तो आइए जानते हैं ड्ब्ल्यूपीएल प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस स्थान पर है.
महिला प्रीमियर लीग प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस अपने दोनों मैच जीतकर टॉप पर काबिज हैं. मुंबई की टीम 4 अंको और +5.185 के बेहतर नेट रननेट के साथ पहले स्थान पर मौजूद है. वहीं, मंगलवार को लगातार दूसरी जीत दर्ज कर दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई. दिल्ली की टीम अब 4 अंकों और +2.550 नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, यूपी वॉरियर्स की टीम अपने दो मैच खेलने के बाद प्वाइंट्स टेबल में 2 अंक और -0.864 रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर है. यूपी 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
गुजरात जाएंट्स की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल पर आखिरी स्थान पर है. टीम को जहां पहले मैच में मुंबई के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. वहीं, दूसरे मैच में टीम को यूपी के हाथों रोमांचक मुकाबले में मात मिली थी. इन दो हार के बाद गुजरात जाएंट्स के 0 प्वाइंट्स और -3.765 नेट रनरेट के साथ आखिरी स्थान पर पहुंच गई है. जबकि आरसीबी की टीम भी अपने दोनों मुकाबले गंवाकर चौथे स्थान पर मौजूद है.
Also Read: WPL 2023, DC vs UP: दिल्ली ने यूपी को 42 रनों से रौंदा, मैक्ग्रा की पारी पर फिरा पानीबता दें कि महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीजन में पांच टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी. जिसमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें शामिल हैं. जिसमे से ग्रुप स्टेज के बाद 2 टीम बाहर हो जाएगी.