13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL Auction 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने वर्ल्ड कप विजेता कप्तान शैफाली वर्मा को खरीदा, देखें पूरी लिस्ट

WPL Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान शैफाली वर्मा पर भरोसा दिखाया है. दिल्ली ने वर्मा को 2.6 करोड़ में खरीदा है. इसके साथ ही दिल्ली ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग को खरीदा जो 6 बार वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं.

दिल्ली कैपिटल्स ने यहां मुंबई में आयोजित डब्ल्यूपीएल 2023 प्लेयर ऑक्शन के पहले हाफ में भारतीय खिलाड़ियों का अधिग्रहण किया. फ्रेंचाइजी ने बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (2.2 करोड़ रुपये) और ऑलराउंडर राधा यादव (40 लाख रुपये) और शिखा पांडे (60 लाख रुपये) के साथ-साथ अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप विजेता शैफाली वर्मा (2 करोड़ रुपये) और तीतस साधु (INR 25 लाख) को खरीदा. दिल्ली ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग (1.1 करोड़ रुपये) और दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला मरिजाने कप्प (1.5 करोड़ रुपये) को भी खरीदा.

दिल्ली के को-ऑनर ने कही यह बात

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने अपनी टीम की खरीद के बारे में बात करते हुए कहा कि हम बेहद खुश हैं. जाहिर है, हम जिन शुरुआती नामों के लिए गए थे, कीमतें बहुत अधिक थीं, इसलिए हमें बाहर निकलना पड़ा. लेकिन अगर हम पीछे मुड़कर देखें कि तीन राउंड कैसे हुए, तो हम खुश हैं. हमारे पास मेग लैनिंग के रूप में खेल की एक किंवदंती है, हमारे पास जेमिमा है, जिसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. वह मुंबई से है, इसलिए मुंबई में खेलना अच्छा है. उसके लिए एक बड़ा फायदा होने जा रहा है. और फिर शैफाली वर्मा, उसने अभी-अभी U-19 विश्व कप जीता है. वह महिलाओं की मुख्य टीम के लिए भी खेलती है.

Also Read: WPL Auction 2023: यूपी वारियर्स ने दीप्ति शर्मा को सबसे ज्यादा कीमत देकर खरीदा, यहां देखें टीम की पूरी लिस्ट
6 बार की वर्ल्ड चैपिंयन हैं मेग लैनिंग

दिल्ली की राजधानियों के लिए WPL 2023 की नीलामी की पहली खरीद स्टार इंडिया बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स थी, जिसे 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. महिला टी20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 38 गेंद में नाबाद 53 रन की मैच जिताने वाली 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 76 मैचों में 113.44 की स्ट्राइक रेट से 1628 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग, जिन्हें कैपिटल द्वारा 1.1 करोड़ में अधिग्रहित किया गया. यह यकीनन महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक हैं. वह छह विश्व कप विजेता अभियानों (चार टी20 विश्व कप खिताब और दो वनडे विश्व कप खिताब) का हिस्सा रही हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम

जेमिमा रोड्रिग्स 2.20 करोड़ रुपये, शेफाली वर्मा 2.00 करोड़ रुपये, मारिजाने काप 1.50 करोड़ रुपये, मेग लैनिंग 1.10 करोड़ रुपये, एलिस कैप्से 75 लाख रुपये, शिखा पांडे 60 लाख रुपये, जेस जोनासेन 50 लाख रुपये, लॉरा हैरिस 45 लाख रुपये, राधा यादव 40 लाख रुपये, अरुंधति रेड्डी 30 लाख रुपये, मीनू मणि 30 लाख रुपये, पूनम यादव 30 लाख रुपये, स्नेहा दीप्ति 30 लाख रुपये, तानिया भाटिया 30 लाख रुपये, टिटास साधु 25 लाख रुपये, जसिया अख्तर 20 लाख रुपये, अपर्णा मंडल 10 लाख रुपये, तारा नॉरिस 10 लाख रुपये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें