18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL Auction 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खेला स्मृति मंधाना पर दांव, यहां देखें पूरी लिस्ट

WPL Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर दांव खेला है. आरसीबी ने मंधाना को 3.4 करोड़ में खरीदा. माना जा रहा है कि मंधाना इस सीजन में आरसीबी के लिए कप्तानी करती दिखेंगी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी के अंत तक एक बेहतरीन टीम बनाया. टीम में भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 3.4 करोड़ रुपये के साथ इस नीलामी में सबसे महंगी बिकने वाली क्रिकेटर बनी हैं. टीम ने रेणुका सिंह ठाकुर और ऋचा घोष जैसे प्रतिभाशाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी अपने दस्ते में शामिल किया. जबकि सोफी डिवाइन और एलिसे पेरी जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतिभा भी अब इस टीम का हिस्सा हैं. आरसीबी फ्रेंचाइजी ने हीदर नाइट और डेन वैन नीकेर्क की अनुभवी जोड़ी को उनके आधार मूल्य पर साइन किया.

आरसीबी के निदेशक ने कही यह बात

आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हर कोई स्मृति मंधाना और ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी (1.7 करोड़ रुपये) को जानता है. हम उन लोगों के लिए काफी प्रतिबद्ध थे जिन्हें हम प्राप्त करना चाहते थे. हम इस तरह के गुणवत्ता वाले खिलाड़ियों को पाकर बहुत खुश हैं. यह हमारे लिए एक सपना के सच होने के जैसा है. स्मृति को कप्तानी का काफी अनुभव है और वह भारतीय परिस्थितियों से परिचित हैं, इसलिए बहुत अधिक संभावना है वह कप्तान होंगी.

Also Read: WPL Auction 2023: स्मृति मंधाना पर लगा सबसे बड़ा दांव, RCB ने इतने करोड़ रुपये में खरीदा
मंधाना ने कही यह बात

मंधाना ने नीलामी के बाद कहा कि हमने पुरुषों (खिलाड़ियों) की नीलामी देखी है. महिलाओं के लिए इस तरह की नीलामी होना काफी बड़ा क्षण है. आरसीबी की विरासत बड़ी है, उनके पास एक फैन फॉलोविंग है आशा है दोनों मिलकर एक बड़ी टीम बना सकते हैं. मुझे आरसीबी के साथ जुड़कर काफी खुशी हुई है और मैं टीम के लिए काम करने को लेकर उत्सुक हूं.

आरसीबी की पूरी टीम

स्मृति मंधाना (3.4 करोड़ रुपये), एलिस पेरी (1.7 करोड़ रुपये), रेणुका सिंह (1.5 करोड़ रुपये), ऋचा घोष (1.9 करोड़ रुपये), एरिन बर्न्स (30 लाख रुपये), सोफी डिवाइन (50 लाख रुपये), दिशा कासत (10 लाख रुपये), इंद्राणी रॉय (10 लाख रुपये), श्रेयंका पाटिल (10 लाख रुपये), कनिका आहूजा (35 लाख), आशा शोभना (10 लाख रुपये), हीथर नाइट (40 लाख रुपये), डेन वैन नीकेर्क (30 लाख रुपये), प्रीति बोस (30 लाख रुपये), पूनम खेमनार (10 लाख रुपये), कोमल जंजाद (25 लाख रुपये), मेगन शुट्ट (40 लाख रुपये) और सहाना पवार (10 लाख रुपये).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें