15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL Auction: स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा के लिये 1 करोड़ रुपये से अधिक बोली की उम्मीद

WPL Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के लिए मंच तैयार हो गया है. सोमवार को खिलाड़ियों की नीलामी होगी, जिसमें मंधाना, हरमनप्रीत और शेफाली पर नजरे होंगी. इनको एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिलने की उम्मीद जतायी गयी है. पांच फ्रेंचाइजी कल खिलाड़ियों के लिए बोली लगायेंगी.

भारत की शानदार बल्लेबाज स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा के नाम पर लेकर सोमवार को शुरुआती महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) नीलामी के दौरान बोली लगाने के लिए होड़ लगने की उम्मीद है. विदेशी खिलाड़ियों में एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलिस पैरी, नेट साइवर, मेगान शुट और डियांड्रा डॉटिन कुछ ऐसे बड़े नाम हैं जिनके लिये बड़ी बोलियां लगने की उम्मीद है.

90 खिलाड़ियों की होगी खरीद

पांच टीमें, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स – 409 खिलाड़ियों की सूची में से 90 खिलाड़ियों के लिए बोली लगायेंगी. पहले वर्ष के लिए प्रत्येक टीम के लिये 12 करोड़ रुपये का ‘सैलरी पर्स’ (सीमित राशि) होगा और 18 खिलाड़ियों की टीम में छह विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगी. इससे 60 भारतीयों में से कम से कम 20 से 25 खिलाड़ियों के अच्छी नीलामी राशि में बिकने की उम्मीद है.

Also Read: WPL Auction 2023 Top 10 Players List: ऑक्शन में मालामाल हो सकती हैं ये 10 खिलाड़ी, देखें लिस्ट
सबसे अधिक बेस प्राइस 50 लाख रुपये

बेस प्राइस (आधार मूल्य) पांच ‘ब्रैकेट्स’ में होगा जिसमें सबसे कम 10 लाख रुपये और सबसे अधिक 50 लाख रुपये की राशि होगी. अन्य ब्रैकेट 20, 30 और 40 लाख रुपये होंगे. उम्मीद है कि मौजूदा भारतीय टीम के अलावा आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की सदस्यों की नीलामी में सबसे ज्यादा मांग होगी. अगर फ्रेंचाइजी से जुड़े कुछ अधिकारियों पर भरोसा किया जाये तो स्मृति, शेफाली, हरमनप्रीत और ऑलरांउडर दीप्ति शर्मा के 1.25 करोड़ से दो करोड़ रुपये के बीच की राशि हासिल करने की उम्मीद है.

ऋचा घोष पर भी होंगी निगाहें

बिग हिटर ऋचा घोष और तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को लेकर भी बोली लगाने वालों के बीच काफी दिलचस्पी होगी. ऐसा ही कुछ राजेश्वरी गायकवाड़ और राधा यादव जैसी स्पिनरों तथा मेघना सिंह और शिखा पांडे जैसी तेज गेंदबाजों का लेकर होगा. विदेशी टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स को भी नीलामी में अच्छी राशि मिल सकती है. अनकैप्ड (जिसने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) भारतीय खिलाड़ियों के वर्ग में कश्मीर की जसिया अख्तर और रेलवे की स्वगातिका रथ मुख्य नाम हैं.

अंडर19 टीम की खिलाड़ी भी नीलामी में

अंडर-18 विश्व कप विजेता महिला टीम में से बल्लेबाज श्वेता सहरावत, स्पिनर पार्श्वी चोपड़ा, मन्नत कश्यप और अर्चना देवी के साथ तेज गेंदबाज टिटास साधू के भी अच्छी राशि में बिकने की उम्मीद है. पांचों फ्रेंचाइजी बेहतरीन कप्तान हासिल करने की कोशिश करेंगी जिसमें स्मृति और हरमनप्रीत के अलावा अन्य उम्मीदवारों में दिग्गज खिलाड़ी मेग लैंनिंग, इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट और न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेविने शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें