25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Final 2021 : वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल पर रवि शास्त्री ने उठाया सवाल, कहा – होना चाहिए ‘बेस्ट ऑफ थ्री’

WTC Final 2021 : विराट कोहली की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने वाली है. जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है और साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट शृंखला में भी हिस्सा लेना है.

WTC Final 2021 : विराट कोहली की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने वाली है. जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है और साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट शृंखला में भी हिस्सा लेना है. लेकिन इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर बड़ा सवाल उठा दिया है. शास्त्री ने एक फाइनल के बजाय ‘बेस्ट ऑफ थ्री’ की मांग कर दी.

शास्त्री ने सुझाव दिया कि अगर टेस्ट चैम्पियनशिप अपनाना चाहते हैं तो भविष्य में ‘बेस्ट ऑफ थ्री’ फाइनल आदर्श होगा. ढाई साल के क्रिकेट के समापन के लिये तीन मैचों की शृंखला होनी चाहिए. डब्ल्यूटीसी फाइनल एक बड़ा मुकाबला है. उन्होंने आगे कहा, यह पहली बार है जब आप टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल देखोगे. जब आप इस मैच के महत्व को देखोगे तो मुझे लगता है कि यह बड़ा नहीं बल्कि काफी बड़ा है क्योंकि यह खेल का मुश्किल प्रारूप है.

Also Read: आर्थिक तंगी से जूझ रहे घरेलू क्रिकेटर, BCCI से केंद्रीय अनुबंध की मांग तेज, इन क्रिकेटरों ने की आवाज बुलंद

रवि शास्त्री ने कहा, दो से ज्यादा वर्षों तक टीमें दुनिया भर में एक दूसरे के खिलाफ खेलीं और उसमें बेस्ट दो टीमें फाइनल के लिए चुनी गयीं, इसलिये इस मुकाबले का महत्व काफी बढ़ जाता है.

Also Read: India Tour of England : भारत की होगी दो अलग-अलग क्रिकेट टीमें ? विराट कोहली ने दिये संकेत

गौरतलब है कि टीम इंडिया इंग्लैंड में करीब तीन महीने तक गुजारेगी. जिसमें 18 जून से लेकर 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम खेलेगी. उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट सेना हिस्सा लेगी.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें