22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Final: अश्विन को न खिलाने पर भड़के सुनील गावस्कर, गांगुली और पोंटिंग ने कही यह बात

R Ashwin WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम रविंद्र जडेजा के रूप में सिर्फ एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी है. अश्विन को प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल करने के इस फैसले पर कई दिग्गजों ने सवाल खड़े किए हैं.

WTC 2023 Final, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है. 7 जून से द ओवल में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने हरी घांस वाली पिच और कंडीशन को देखकर टीम में चार तेज गेंदबाज खिलाने का फैसला किया. भारतीय कप्तान ने प्लेइंग-11 में रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं किया और रवींद्र जडेजा के रूप में सिर्फ एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरे. अब, उनका ये फैसला गलत होता दिखाई दे रहा है. कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि फाइनल जैसे अहम मुकाबले में कोई कैसे दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बॉलर को बाहर कर सकता है.

अश्विन को नहीं खिलाने पर गावस्कर ने किया सवाल

भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने अश्विन को प्लेइंग इलेवन से दूर रखकर बेंच पर बिठाये जाने के फैसले की आलोचना की. गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. इसमें डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, ट्रविस हेड, मिचेर स्टार्क और एलेक्स कैरी शामिल हैं. इसके बाद भी आपकी टीम में कोई ऑफ स्पिनर नहीं है. ऐसा क्यों? यह फैसला समझ से बाहर है.’ साथ में कमेंट्र कर रहे हरभजन सिंह ने भी गावस्कर का समर्थन किया.


गांगुली और पोंटिंग ने कही यह बात

पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इस फैसले पर अपनी राय रखी. गांगुली ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में उन्हें चार तेज गेंदबाजों के साथ सफलता मिली है. उन्होंने टेस्ट मैच जीते हैं. हर कप्तान अलग है. रोहित और मैं अलग तरह से सोचते हैं. अगर आप मुझसे पूछें तो अश्विन जैसे क्वालिटी बॉलर को प्लेइंग-11 से बाहर रखना मेरे लिए मुश्किल होता.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर टीम में आपके पास अश्विन, हरभजन सिंह और अनिल कुंबले जैसा गेंदबाज हो, चाहे कंडीशन कैसी भी हो, उन्हें खिलाना जरूरी होता है.’ वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘जैसे-जैसे यह खेल आगे बढ़ेगा, मुझे लगता है कि पिच का रुख बदलेगा. अश्विन बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते थे, लेकिन वह टीम में नहीं हैं.’

Also Read: WTC Final: विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ की तारीफों के बांधे पुल, बताया इस पीढ़ी का बेस्ट टेस्ट प्लेयर, VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें