9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Final: फाइनल में मिली हार के बाद कोहली एंड कंपनी को यहां भी हुआ नुकसान, टूटा टीम इंडिया का एक और सपना

WTC Final, India Vs New Zealand : ऐतिहासिक जीत के साथ न्यूजीलैंड को 3 रेटिंग का फायदा हुआ है. उसके अब 126 रेटिंग हो गए हैं. वहीं टीम इंडिया को इस हार का खामियाजा भुगतना पड़ा है.

WTC Final, India Vs New Zealand : भारत को 8 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड टेस्ट का वर्ल्ड चैंपियन बन गया. भारत के 139 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 89 गेंदों में 8 चौके की मदद से नाबाद 52 रन बनाये. जबकि टेलर ने 100 गेंदों का सामना कर 6 चौकों की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी बनी. इस ऐतिहासिक जीत के साथ न्यूजीलैंड ने टेस्ट की रैंकिंग में टॉप की अपनी पॉजिशिन को कायम रखा है.

कोहली एंड कंपनी को यहां भी हुआ नुकसान

ऐतिहासिक जीत के साथ न्यूजीलैंड को 3 रेटिंग का फायदा हुआ है. उसके अब 126 रेटिंग हो गए हैं. वहीं टीम इंडिया को इस हार का खामियाजा भुगतना पड़ा है. उसे 1 रेटिंग का नुकसान हुआ है. वह 120 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं न्यूजीलैंड टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने के बाद कोहली ने कहा कि केन (विलियमसन) और न्यूजीलैंड की पूरी टीम को बधाई. उन्होंने गजब का जज्बा दिखाया और तीन दिन से थोड़े अधिक समय में परिणाम हासिल किया. उन्होंने हमें दबाव में रखा। वे जीत के हकदार थे. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया। हमने 30 से 40 रन कम बनाए.

Also Read: WTC Final IND Vs NZ : भारत को हराकर न्यूजीलैंड बना टेस्ट का वर्ल्ड चैंपियन

भारत की ओर से केवल आर अश्विन ने दो विकेट चटकाये. जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और बुमराह विकेट के लिए तरसते रह गये. जडेजा को भी दूसरी पारी में एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. इससे पहले टीम इंडिया दूसरी पारी में 170 पर ऑल आउट हो गयी. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम को मैच जीतने के लिए 139 रन का लक्ष्य मिला. भारत की ओर से दूसरी पारी में पंत ने सबसे अधिक 41 रन बनाये. जबकि कीवी टीम की ओर से साउथी ने 4, बोल्ट ने 3, जैमीसन ने दो और वैगनर ने एक विकेट चटकाये. भारत का आखिरी विकेट बुमराह के रूप में गिरा. बुमराह को साउथी ने अपना चौथा शिकार बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें