13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Final: रवि शास्त्री, पोंटिंग और अकरम ने ऑस्ट्रेलिया को बताया प्रबल दावेदार, कोच द्रविड़ ने दिया करारा जवाब

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया पर भरोसा जताया और कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के चैंपियन बन सकती है और उन्हें इस पर विश्वास है.

Rahul Dravid WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनायी है और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. कोई भी प्रारूप या टूर्नामेंट हो, टीम इंडिया हमेशा मजबूत दावेदार के रूप में उतरती है. टेस्ट क्रिकेट में भी भारतीय टीम पिछले एक दशक से अधिक समय से घरेलू और विदेशी धरती पर एक मजबूत टीम बनकर उभरी है. इसके बावजूद दिग्गज क्रिकेटरों रवि शास्त्री, रिकी पोंटिंग और वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलिया को अपना पसंदीदा टीम और ट्रॉफी का प्रबल दावेदार बताया है. जिसपर टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने प्रतिक्रिया देते हुए करारा जवाब दिया है. सोमवार को लंदन में मीडिया से बातचीत करते हुए द्रविड़ ने कहा कि उन्हें इन बातों से फर्क नहीं पड़ता.

शास्त्री, पोंटिंग और अकरम ने ऑस्ट्रेलिया को बताया प्रबल दावेदार

रविवार को आईसीसी द्वारा आयोजित प्री-गेम लाइव इवेंट में जब रवी शास्त्री से उनकी पसंदीदा टीम के बारे में पूछा गया, तो भारत के पूर्व कोच ने स्वीकार किया कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया कागज पर प्रबल दावेदार है. पोंटिंग ने अपने देश का पक्ष लिया और साथ ही यह भी बताया कि भारतीय खिलाड़ी अपनी विपक्षी टीम और खिलाड़ियों की तुलना में आईपीएल 2023 सीजन के बाद थोड़े थके हुए होंगे. वसीम अकरम ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ही चुना.

राहुल द्रविड़ ने दिया करारा जवाब

वहीं सोमवार को राहुल द्रविड़ को जब इन तीनों एक्सपर्ट्स की राय से अवगत कराया गया और पूछा गया कि क्या इस तरह के बयान भारतीय टीम की मदद करेंगे? इसके जवाब में द्रविड़ ने टीम इंडिया पर भरोसा जताया और कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के चैंपियन बन सकती है और उन्हें इस पर विश्वास है. द्रविड़ ने कहा, ‘जो कुछ भी होगा, वह अगले पांच दिनों में होगा. उससे पहले जो कुछ भी हो रहा है, जो कुछ भी पहले और बाद में कहा जा रहा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. कौन पसंदीदा है, कौन नहीं है… ये दो अच्छी टीमें हैं जो खेल रही हैं. दोनों टीमों के पास कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं. मुझे बहुत उम्मीद है कि अगर हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, अगर हम 20 विकेट ले सकते हैं और रन बना सकते हैं, तो मुझे विश्वास है कि हम इसे जीत सकते हैं.’

10 वर्षों में ICC ट्रॉफी न जीत पाने का दबाव नहीं: द्रविड़

भारतीय टीम ने भले ही पिछले 10 वर्षों में आईसीसी कि कोई ट्रॉफी नहीं जीती हो, लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले उनकी टीम पर इसको लेकर किसी तरह का दबाव नहीं है. उन्होंने कहा कि ट्रॉफी जीतना अच्छा होगा जिसके लिए टीम पिछले दो वर्षों से कड़ी मेहनत कर रही है. भारत 2021 में डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया था, जबकि आईसीसी के अन्य टूर्नामेंट्स में वह नॉकआउट चरण में हारता रहा है. टीम इंडिया ने पिछली बार 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी.

Also Read: WTC Final: ओवल की पिच पर रवींद्र जडेजा रहे हैं सबसे असरदार, देखें सभी भारतीय गेंदबाजों का रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें