न्यूजीलैंड से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाने के बाद भारतीय टीम का इंग्लैंड से भिड़ने से पहले ब्रेक पर है. डब्ल्यूटीसी फाइनल में मिली हार से मिले कड़वे गम को भूलने में खिलाड़ी ब्रिटेन में घूम रहे हैं. इस दौरान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ. रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा अपनी-अपनी पत्नियों के साथ घूमते-फिरते नजर आए.वहीं भारतीय बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल (डीसी) के कप्तान ऋषभ पंत ने मंगलवार को लंदन में इंग्लैंड और जर्मनी के खेले गए यूरो कप के एक मैच को देखने पहुंचे.
यूरोपीय चैंपियनशिप में दो सबसे बड़ी टीमों के बीच हुए इस मुकाबले को भारतीय बल्लेबाज ने भी लुत्फ उठाया. दोनों देशों के बीच हुए मुकाबले को देखने पहुंचे पंत ने सोशल मीडियो पर कुछ तसवीरें भी साझा की. इंस्टाग्राम पर तसवीरें पोस्ट करके पंत ने पुष्टि की कि उन्होंने इंग्लैंड और पूर्व चैंपियन जर्मनी के बीच हैवीवेट प्रतियोगिता के लिए वेम्बली एरिना में चेक इन किया है. पंत की सोशल मीडिया पर खास तौर पर इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. भारतीय बल्लेबाज और डीसी कप्तान के इंस्टाग्राम पर 5.2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.
Also Read: कैंसर पीड़ित 8 साल की बच्ची की मदद के लिए आगे आये टिम साउथी, WTC Final की जर्सी करेंगे नीलाम
पंत भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे रोमांचक प्रतिभाओं में से एक पंत ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हालांकि उनकी पारी व्यर्थ चली गई क्योंकि कोहली की अगुवाई वाली टीम केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड के हाथों फाइनल हार गई.
ब्लैक कैप्स ने कोहली एंड कंपनी को 8 विकेट से हराकर टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया. पंत और भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य जो रूट की अगुवाई वाली टीम के साथ आगामी हाई-प्रोफाइल श्रृंखला के लिए इंग्लैंड में ही रुके हुए हैं. भारत अपने अगले टूर्नामेंट में मेजबान इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैच खेलेगा.