19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवराज सिंह ने इन चार खिलाड़ियों का लिया नाम, कहा- वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे, टी-20 सीरीज में करेंगे कमाल

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने चार खिलाड़ियों की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इन चार नामों को टीम में देख कर काफी अच्छा लग रहा है. बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है.

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए 26 जनवरी को घोषित भारत की एकदिवसीय और टी-20 टीम के बारे में अपने विचार साझा किए. युवराज सिंह भारत के 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 वर्ल्ड कप में जीत के हीरो रहे हैं. युवराज ने ट्वीटर पर लिखा कि इन चार खिलाड़ियों को टीम में देखकर अच्छा लगा.

युवराज ने खिलाड़ियों की तारीफ की

युवराज सिंह ने बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव, स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा और सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को बधाई दी. कुलदीप यादव ने आखिरी बार पिछले साल श्रीलंका दौरे में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. वे अपने घुटने की सर्जरी से उबर गये और टीम में अपनी जगह वापस पा ली. स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी टीम में हैं.

Also Read: युवराज सिंह बने पिता, पत्नी हेजल कीच ने बेटे को दिया जन्म, फैन्स जमकर दे रहे शुभकामनाएं
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चहल ने नहीं दिखाया कोई कमाल

चहल ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे में कोई खास कमाल नहीं दिखाया है. इसके बावजूद टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है. रवि बिश्नोई ने वनडे इंटरनेशनल और टी-20 दोनों टीमों में जगह पायी है. बड़ौदा के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को भारत की एकदिवसीय टीम में जगह मिली है. ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले दाएं हाथ के इस हार्ड हिटिंग बल्लेबाज ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है, लेकिन वह पहले भारत की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा थे.

चोट के बाद वाशिंगटन सुंदर की हुई वापसी

वाशिंगटन सुंदर ने लंबे समय तक चोट से उबरने के बाद अपनी जगह वापस पा ली, जिसने उन्हें पिछले साल के टी-20 विश्व कप से भी बाहर रखा था. उन्हें दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय मैचों के लिए शामिल किया गया था, लेकिन कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनकी जगह लेनी पड़ी. पूरी तरह से फिट रोहित शर्मा की टीम में वापसी की है. शिखर धवन और केएल राहुल भी टीम का हिस्सा हैं.

Also Read: युवराज सिंह ने जिस बल्ले से जड़ा अपना पहला वनडे शतक उसे कराया अंतरिक्ष की सैर, जानिए पूरा मामला
रुतुराज गायकवाड़ लगातार दूसरी सीरीज में टीम में

महाराष्ट्र के रुतुराज गायकवाड़ लगातार दूसरी सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया है. एकदिवसीय श्रृंखला 6 फरवरी से शुरू हो रही है. सभी तीन मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जायेंगे. जबकि तीनों टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें