11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: दरभंगा में स्लैब काटने के दौरान सफाईकर्मी की करेंट लगने से मौत

दरभंगा में नाला का स्लैब काटने के दौरान करेंट लगने से गुरुवार को आउटसोर्स एजेंसी के कर्मी सीतामढ़ी निवासी बमबम राम (42) की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों ने डीएमसीएच में हंगामा किया. सूचना मिलते ही डिप्टी मेयर सहित नगर प्रबंधक व कई वार्ड पार्षद भी पहुंचे.

Bihar: दरभंगा में नाला का स्लैब काटने के दौरान करेंट लगने से गुरुवार को आउटसोर्स एजेंसी के कर्मी सीतामढ़ी निवासी बमबम राम (42) की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों ने डीएमसीएच में हंगामा किया. सूचना मिलते ही डिप्टी मेयर सहित नगर प्रबंधक व कई वार्ड पार्षद भी पहुंचे. घटना दोपहर 12 बजे की है. वार्ड 20 के नगर निगम गोदाम के निकट कब्रिस्तान के समीप नाला का स्लैब कटर मशीन से काटने के दौरान घटना हुई. डीएमसीएच के इमरजेंसी के चिकित्सक के अनुसार अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.

सहकर्मियों ने किया आर्थिक सहयोग 

इधर, सूचना मिलते ही परिजन सहित मोहल्लेवासी व निगमकर्मी डीएमसीएच में जमा हो गये और हंगामा शुरू कर दिया. परिजन को उचित मुआवजा की मांग करते हुए निगम के प्रति आक्रोश जाहिर करने लगे. घटना की जानकारी मिलने पर मेयर अंजुम आरा, डिप्टी मेयर नाजिया हसन, उपनगर आयुक्त सुधांशु कुमार, नगर प्रबंधक अजहर हुसैन सहित अन्य अधिकारी व कर्मी अस्पताल पहुंचे. सभी कर्मियों के सहयोग से आर्थिक मदद के लिए करीब एक लाख रुपये जमा कर दिया गया.

Also Read: Indian Railways: बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनें तीन दिनों तक रहेंगी रद्द, कई के बदलेंगे रूट, जानें डिटेल्स
गैंग में प्रतिनियुक्त था कर्मी

बमबम राम किराये के मकान में परिवार के साथ रहते थे. 18 अप्रैल से गैंग में कार्य के लिए निगम ने प्रतिनियुक्त किया था. कर्मचारी राज्य बीमा निगम में मृतक का नाम अप्रैल माह में पंजीकृत कराया गया है. बताया जाता है कि महिला के शोर मचाने पर कर्मी के साथी ने मशीन का स्वीच बंद कराया. इस क्रम में एक कर्मी चंदन भी जख्मी हो गया.

मुआवजा के लिए कर्मियों ने उठायी आवाज

घटना से आक्रोशित निगम के स्थायी, संविदा, दैनिक व आउटसोर्स कर्मियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा की मांग उठायी. सभी आक्रोशित दिख रहे थे. कुछ कर्मचारी अस्पताल से लौटकर उपनगर आयुक्त व नगर प्रबंधक से मिलकर मुआवजा दिये जाने की मांग की. अधिकारियों ने संबंधित एजेंसी को इस बाबत सूचना देने व आपस में राशि संग्रह कर यथासंभव देने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें