19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: दरभंगा में अग्निशमन विभाग ने बताए अगलगी से बचाव के नुस्खे, अगलगी से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

दरभंगा में अग्निशमन सप्ताह के पांचवें दिन मॉक ड्रिल के माध्यम से आग से बचाव एवं सुरक्षा की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में ग्रामीणों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि, जीविका समूह, स्वयंसेवी समूह आदि भी उपस्थित थे.

बिहार: दरभंगा में अग्निशमन सप्ताह के पांचवें दिन सदर प्रखंड के शीशो पश्चिमी पंचायत के चैनपुर वार्ड नंबर 10 में मॉक ड्रिल के माध्यम से आग से बचाव एवं सुरक्षा की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में ग्रामीणों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि, जीविका समूह, स्वयंसेवी समूह आदि भी उपस्थित थे. आएदिन हो रहे अगलगी की घटनाओं को देखते हुए अगलगी से सुरक्षा एवं बचाव के उपाय से संबंधित पंपलेट एवं हैंडबिल भी विभाग द्वारा वितरित किये गये. वहीं विभाग के कर्मियों द्वारा गैस सिलिंडर में लगी आग को कैसे बुझायी जाये इसे प्रैक्टिकल करके दिखाया गया. साथ ही साथ स्थानीय महिलाओं को भी सिलिंडर में लगी आग बुझाने को लेकर प्रशिक्षित किया गया.

सावधानी बरती जाए तो अगलगी जैसी घटना से बचाव मुमकिन 

सदर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ने कहा कि गर्मी के मौसम में पछुआ हवा के समय गावों शहरों में विशेषकर झुग्गी-झोपड़ी में खाना बनाते समय एवं खेत-खलिहानों में शॉर्ट सर्किट आदि से अगलगी की घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है. सावधानी बरती जाए तो अगलगी जैसी विनाशकारी घटना को रोका जा सकता है. इस विषय पर उन्होंने वह उपस्थित लोगों को कुछ बातें बताई जिससे अगलगी की घटना को टाला जा सकता है. महिलाओं को उन्होंने खास सावधानी बरतने को कहा.

Also Read: बिहार: व्हाट्सएप पर आया मेसेज, प्रतिदिन हजारों कमाने का दिया झांसा, खाते से ले उड़ा चार लाख 67 हजार
अगलगी से बचने के नुस्खे 

उन्होंने महिलाओं से कहा कि दिन का खाना सुबह नौ बजे से पहले तथा रात का खाना शाम छह बजे के बाद बनाएं. सूती कपड़ा पहनकर खाना बनाएं. चूल्हा पर खाना बनाने वाली महिलाएं खाना बन जाने के बाद आग को पूरी तरह बुझा दें. सभी लोग रसोई घर के आसपास आग बुझाने के लिए कम से कम तीन बोरा बालू भरकर रखें. कम से कम तीन बाल्टी में पानी भरकर रखें. रसोई गैस के रेगुलेटर को कसकर बंद कर दें. रसोई गैस का गंध आने पर गैस लाइटर या माचिस नहीं जलाएं. बिजली का स्विच ऑफ ऑन नहीं करें. ग्रामीणों को कहा कि जलती हुई माचिस की तीली, अधजली बीड़ी या सिगरेट इधर-उधर नहीं फेंके. आग लगने की स्थिति में फायर बिग्रेड के टोल फ्री नंबर 101 या दूरभाष नंबर 06272-222707 पर सूचित करें. इसके अलावा स्थानीय प्रशासन के नंबर पर भी सूचित कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें