24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के दरभंगा में इंटरनेट बंद करने का आदेश, 3 दिनों तक नहीं चला पाएंगे फेसबुक, यूट्यूब व वाट्सएप

27 जुलाई दोपहर चार बजे से 30 जुलाई दोपहर चार बजे तक सोशल नेटवर्किंग साइट और तत्काल व्यापक सेवाएं सुविधा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान सभी सोशल साइट्स बैन रहेंगी.

दरभंगा. दरभंगा जिले में बढ़ रहे सांप्रदायिक मामलों को लेकर दरभंगा प्रशासन ने 27 की शाम 4 बजे से 30 जुलाई की शाम 4 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का निर्णय लिया है. सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है. जिले में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दरभंगा में समाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के मद्देनजर गृह विभाग बिहार सरकार द्वारा इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1875 की धारा-5 के तहत यह निर्णय लिया गया है. 27 जुलाई दोपहर चार बजे से 30 जुलाई दोपहर चार बजे तक सोशल नेटवर्किंग साइट और तत्काल व्यापक सेवाएं सुविधा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान सभी सोशल साइट्स बैन रहेंगी.

अगले 3 दिनों तक इंटरनेट बंद

दरभंगा के डीएम और एसएसपी की रिपोर्ट पर सरकार ने यह फैसला लिया है. गृह विभाग की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है. आदेश के संबंध में जाता है कि प्रशासन द्वारा दरभंगा में अगले 3 दिनों तक इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया गया है. इसके तहत फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब व वाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बताते चलें कि कुछ दिन पहले दरभंगा के विभिन्न जगहों पर जिले के विभिन्न जगहों पर विवाद हुआ था, जिसके बाद कई तरह के फर्जी वीडियो वायरल किये गयेए थे. शनिवार को मुहर्रम को देखते हुए लॉ एंड ऑर्डर को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है.

माहौल बिगाड़ने की हो रही कोशिश

दरभंगा डीएम और एसएसपी की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए दरभंगा में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, जिसके देखते हुए सरकार ने 22 सोशल मीडिया प्लेटफार्म समेत इंटरनेट सेवा को आज शाम चार बजे से 30 जुलाई की शाम चार बजे तक बैन कर दिया है.

इस आदेश के अंतर्गत ये सेवाएं स्थगित रहेंगी

  • Facebook

  • Twitter

  • WhatsApp

  • QQ

  • WeChat

  • Qzone

  • Tumblr

  • Google+

  • Baidu

  • Skype

  • Viber

  • Line

  • Snapchat

  • Pinterest

  • Telegram

  • Reddit

  • Snapfish

  • YouTube (upload)

  • Vinc

  • Xanga

  • Buaanet

  • Flickr

  • Other social networking sites meant for mass messaging

Also Read: बेगूसराय में सड़कों की धूल दबाने तक बरस कर रह जाता है बादल, सुखाड़ की स्थिति से किसान हो रहे परेशान

23 जुलाई को हुआ था सांप्रदायिक झड़प

दरभंगा में बीते 23 जुलाई को शिवधारा इलाके में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच भारी विवाद हो गया था. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया था और रोड़ेबाजी शुरू हो गई थी. सिटी एसपी शांति समिति की बैठक कर रहे थे, तभी उपद्रवी हंगामा करने लगे. देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया था. रोड़ेबाजी में पुलिस के 6 से अधिक जवान घायल हो गये थे, जबकि सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को शीशे तोड़ दिये गये थे.

सोशल साइटों के कारण फैल रहा था अफवाह

धार्मिक झंडा लगाने को लेकर शुरू हुआ बवाल शहर में तो थम गया, लेकिन सोशल मीडिया में यह थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके कारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली गांव के हेली पैड के समीप की है. बुधवार रात लगभग 11:30 बजे धार्मिक झंडे को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था. सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि दो गुटों के बीच झंडा को लेकर विवाद हुआ था. इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन अलर्ट हुआ और भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया. इससे पहले करीब 30 मिनट तक नारेबाजी होती रही. लोगों का कहना है कि बाहर से आये लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से हालात को काबू में किया था.

Also Read: नीतीश कुमार के मंत्री ने साधा नरेंद्र मोदी पर निशाना, बोले विजय चौधरी- उनका आतंकित होना स्वभाविक
अग्निपथ योजना के खिलाफ हुए आंदोलन के दौरान हुआ था बंद

दरभंगा में इंटरनेट बंद करने का यह फैसला दूसरी बार हुआ है. इससे पहले जिले में पहली बार इंटरनेट तब बंद हुआ है जब अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद के आह्वान को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने 20 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. उस वक्त गृह विभाग के एक अधिकारी ने दावा किया था कि इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के सकारात्मक परिणाम आये हैं और बिहार में हिंसक घटनाओं में भारी कमी आयी है. आंदोलनकारी और असामाजिक तत्व राज्य में अफवाहें फैलाने में विफल हो रहे हैं. दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों ने उपभोक्ताओं को टेक्स्ट संदेश भेजकर बताया है कि इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी थी, हालांकि जिले के उपभोक्ताओं को वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें