15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा: डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए मार्च में होगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जानें कब भरा जाएगा आवेदन

DLED Enrollment: कैलेंडर के मुताबिक औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा के लिए विज्ञापन 5 जनवरी 2023 को जारी किया जाएगा. सभी डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 16 से 30 जनवरी तक भरा जा सकेगा.

दरभंगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विभिन्न परीक्षाओं एवं उसके साथ होने वाले अन्य गतिविधियों से संबंधित वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ( एसटीईटी), सिमुलतला प्रवेश परीक्षा, डीएलएड (फेस टू फेस), डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, डीपीएड परीक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी एवं अंग्रेजी) के लिए समय तालिका जारी की गई है. बीएसइबी के परीक्षा नियंत्रक (विविध) ने विविध परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण गतिविधियों के लिए वार्षिक कैलेंडर 2023 जारी किया है. जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक विविध परीक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की संभावित तिथि की जानकारी दी है.

जनवरी व फरवरी में कई परीक्षाओं के लिए भरा जायेगा आवेदन

कैलेंडर के मुताबिक औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा के लिए विज्ञापन 5 जनवरी 2023 को जारी किया जाएगा. सभी डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 16 से 30 जनवरी तक भरा जा सकेगा. डीएलएड फेस टू फेस के लिए ऑनलाइन पंजीयन का आवेदन 28 जनवरी से 8 फरवरी तक है. एसटीइटी के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 से 14 फरवरी तक तथा डीपीएड कोर्स के लिए ऑनलाइन पंजीयन 3 से 10 फरवरी होगा.

एसटीइटी परीक्षा की संभावित तिथि 6 से 24 अप्रैल तक

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की संभावित तिथि 6 से 24 अप्रैल के बीच होगी. औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल को होगा. मई – जून में सभी डीएलएड कॉलेजों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण का नामांकन, विकल्प लॉक करने, सीट आवंटन एवं स्लाइडअप की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक का परीक्षा फल प्रकाशन जून 2023 में होगा. एसटीइटी परीक्षा फल का प्रकाशन भी इसी महीने किया जायेगा. डीपीएड एवं डीएलएफ फेस टू फेस परीक्षा फल का प्रकाशन अगस्त सितंबर में किया जाएगा. सिमुलतला प्रवेश परीक्षा की विभिन्न गतिविधियां अक्टूबर में शुरू होगी.

डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए परीक्षा 13 से

राज्य के सभी डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 13 से 20 मार्च के बीच होगी. इस परीक्षा के लिए 2 मार्च तक प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा. इसी प्रकार एसटीइटी परीक्षा के लिए 24 मार्च तक प्रवेश पत्र जारी किए जायेंगे. डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी 27 मार्च से 30 मार्च के बीच जारी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें