11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pushpam Priya के कैंडिडेट को लालू के ‘हनुमान’ की धमकी ! नॉमिनेशन रद्द होने पर प्लूरल्स के मणिकांत यादव का बड़ा आरोप

Lalu yadav latest, pushpam priya bihar election : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्लूरल्स पार्टी के हायाघाट से उम्मीदवार मणिकांत यादव ने लालू के हनुमान कहे जाने वाले और राजद कैंडिडेट भोला यादव पर धमकी का आरोप लगाया है. मणिकांत ने ये आरोप नामांकन रद्द होने के बाद लगाया है.

Bihar Chunav 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्लूरल्स पार्टी के हायाघाट से उम्मीदवार मणिकांत यादव ने लालू के हनुमान कहे जाने वाले और राजद कैंडिडेट भोला यादव पर धमकी का आरोप लगाया है. मणिकांत ने ये आरोप नामांकन रद्द होने के बाद लगाया है.

दरअसल, मणिकांत यादव हायाघाट से प्लूरल्स पार्टी के टिकट पर नामांकन दाखिल किया, लेकिन उनका नामांकन रद्द हो गया. वहीं मणिकांत ने इसके पीछे भोला यादव की साजिश को बताया है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार मणिकांत ने भोला यादव पर धमकी देने का आरोप भी लगाया है.

भोला यादव की सफाई– वहीं इस मामले में भोला यादव ने सफाई दी है. भोला यादव ने कहा है कि उन्होंने किसी को धमकी नहींं दी है, उन्होंने बस उम्मीदवार का पर्चा देखा था. भोला यादव ने धमकी के आरोप को भी खारिज किया है.

बता दें कि महागठबंधन में सीट बंटवारे मेन भी भोला यादव की भूमिका मह्त्वपूर्ण थी. भोला यादव ही गठबंधन के घटक दलों सीट शेयरिंग फॉर्मूला लेकर राजद नेता लालू यादव से मिले थे, जिसके बाद सीट शेयरिंग का ऐलान किया गया था.

गौरतलब है कि हायाघाट विधानसभा जदयू के कब्जे में है. पहली बार भाजपा के टिकट पर विधानसभा पहुंचनेवाले अमरनाथ गामी ने पिछले चुनाव में जदयू उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी. गामी ने 65 हजार 677 मत हासिल किया था. वहीं निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोजपा के रमेश चौधरी उर्फ आरके चौधरी रहे थे. चौधरी को 32 हजार 446 वोट मिले थे. दोनों के बीच मतों का अंतर 33 हजार 231 रहा था.

Also Read: Bihar Election 2020: PM व CM की पहली संयुक्त सभाएं कल, जल, थल, वायु से होगी सभा की सुरक्षा, दिल्ली से बिहार तक हाई अलर्ट

Posted By : Avinish Kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें