Delhi Legislative Assembly Result 2020: जानें चांदनी चौक की AAP विधायक अलका लांबा के बारे में…

अलका लांबा चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 10:18 PM

Delhi Legislative Assembly Result 2020: अलका लांबा चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. 2015 में इन्‍होंने आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा और भाजपा के सुमन कुमार गुप्‍ता को 18287 मतों के अंतर से हराया. अलका लांबा एक छात्र नेता भी रही हैं. बीच में पार्टी के साथ कुछ मनमुटाव होने के बाद उन्‍होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. बाद में वे आम आदमी पार्टी में लौट गयीं.

Next Article

Exit mobile version