#DelhiElections2020 : मतदान प्रतिशत कितना? AAP ने EC को घेरा, कहा- ”दाल में कुछ काला है”
नयी दिल्ली :Delhi Elections 2020चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंतिम मतदान प्रतिशत के ऐलान में देरी को लेकर आम आदमी पार्टी ने चौंकाने वाला बताया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरी तरह चौंकाने वाला करार देते हुए रविवार को सवाल किया कि मतदान खत्म होने के कई घंटों बाद भी आयोग आकंड़े जारी क्यों […]
नयी दिल्ली :Delhi Elections 2020चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंतिम मतदान प्रतिशत के ऐलान में देरी को लेकर आम आदमी पार्टी ने चौंकाने वाला बताया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरी तरह चौंकाने वाला करार देते हुए रविवार को सवाल किया कि मतदान खत्म होने के कई घंटों बाद भी आयोग आकंड़े जारी क्यों नहीं कर रहा है? केजरीवाल ने ट्वीट किया, पूरी तरह चौंकाने वाला.
चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मतदान खत्म होने के कई घंटे के बाद भी वे मतदान प्रतिशत के आंकड़े क्यों जारी नहीं कर रहे हैं?. दूसरी ओर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, 70 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि चुनाव आयोग ये बताने को तैयार नहीं कि कितने प्रतिशत मतदान हुआ. इसका मतलब कहीं कुछ दाल में काला है, कोई खेल चल रहा है अंदर ही अंदर.
AAP नेता संजय सिंह: कल दिल्ली के चुनाव संपन्न हुए, 70 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि चुनाव आयोग ये बताने को तैयार नहीं कि कितने प्रतिशत मतदान हुआ। इसका मतलब कहीं कुछ दाल में काला है, कोई खेल चल रहा है अंदर ही अंदर। #DelhiElections2020 pic.twitter.com/XaLK3KpBka
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2020
उन्होंने कहा, 24 घंटे मतदान को होने जा रहे है चुनाव आयोग के पास प्रतिशत नहीं, कितना मतदान हुआ. जब बैलेट से चुनाव होते थे, 1 घंटे में मतदान का प्रतिशत आ जाता था. जो चुनाव आयोग को नहीं पता वो BJP के महामंत्री बी.एल. संतोष को पता है! वो कह रहे हैं अंतिम दो घंटे में 17% मतदान हुए.
आयोग ने शनिवार रात अंतिम मतदान प्रतिशत 61.46 फीसदी बताया था. राष्ट्रीय राजधानी में नई सरकार चुनने के लिए शनिवार शाम छह बजे मतदान खत्म हो गया था.