-कड़े मुकाबले में मनीष सिसौदिया पटपड़गंज से आगे
-ओखला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान अब भाजपा प्रत्याशी से आगे हुए
-नयी दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल आगे
-पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया पीछे
-स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन शकूरबस्ती निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के एससी वत्स से आगे
श्र-म मंत्री गोपाल राय बाबरपुर से और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन बल्लीमारान निर्वाचन क्षेत्र से आगे
-पटपड़गंज से मनीष सिसौदिया पीछे, भाजपा के रवींद्र सिंह नेगी आगे
-बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार संजीव झा 10,599 मतों से आगे
-भाजपा के जगदीश प्रधान मुस्तफाबाद सीट से आप के हाजी यूनुस से 18,329 मतों से आगे
-भाजपा के तिलक राम गुप्ता त्रीनगर सीट से आप की प्रीति तोमर से 1300 से अधिक मतों से आगे
-दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन शकूरबस्ती से भाजपा के एस सी वत्स से 51 मतों से पीछे
– कृष्णा नगर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के डॉ. अनिल गोयल आप के एसके बग्गा से 2867 मतों से आगे
-चांदनी चौक सीट से आप के प्रह्लाद सिंह आगे, कांग्रेस की अलका लांबा पीछे
-दिल्ली के मुख्यमंत्री नयी दिल्ली से आगे, भाजपा के बिजेंदर गुप्ता रोहिणी से पीछे
–ओखला से भाजपा के ब्रह्म सिंह आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान से आगे
–हरिनगर सीट से आम आदमी पार्टी की नेता राज कुगार ढिल्लन भाजपा के तेजेंदर पाल सिंह बग्गा से आगे
Delhi Election Results Live Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी को बढ़त हासिल है और भाजपा पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस को अभी किसी भी सीट से बढ़त मिलती नहीं दिख रही है.
कृष्णा नगर से भाजपा के अनिल गोयल आगे चल रहे हैं, द्वारका से भाजपा के उम्मीदवार प्रद्युम्न बढ़त बनाए हुए हैं. मॉडल टाउन से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा पीछे चल रहे हैं. गांधीनगर से आप के नवीन चौधरी आगे चल रहे हैं.
ओखला से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्ला खान आगे चल रहे हैं. वहीं विश्वास नगर से भाजपा के ओपी शर्मा आगे चल रहे हैं. बल्लीमारान सीट से आप के इमरान हुसैन आगे चल रहे हैं, हरिनगर से भाजपा उम्मीदवार बग्गा पीछे चल रहे हैं. जनकपुरी से भाजपा के आशीष सूद आगे चल रहे हैं. तिमारपुर से आप उम्मीदवार दिलीप पांडे से पीछे चल रहे हैं, यहां से भाजपा के सुरिंदर बिट्टू आगे चल रहे हैं.